All Party Delegation: जदयू सांसद संजय कुमार झा की अगुवाई में सर्वदलीय सांसद प्रतिनिधिमंडल जापान, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर की यात्रा पर रवाना हुआ.
प्रतिनिधिमंडल ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई को प्रदर्शित करने के लिए जापान, इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य और सिंगापुर का दौरा करने वाला है.
प्रतिनिधिमंडल में राजदूत मोहन कुमार, भाजपा सांसद प्रदान बरुआ, TMC सांसद अभिषेक बनर्जी, भाजपा सांसद बृज लाल, भाजपा सांसद अपराजिता सरनागी, JD(U) सांसद संजय कुमार झा, CPI(M) सांसद जॉन ब्रिटास, भाजपा सांसद डॉ. हेमंग जोशी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: JDU सांसद संजय झा के नेतृत्व में जापान रवाना होगा डेलिगेशन, जानें से पहले टीम के सदस्यों का आया बड़ा बयान…
इस यात्रा का मकसद भारत के ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद विरोधी प्रतिबद्धता को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उजागर करना है. प्रतिनिधिमंडल में भाजपा, तृणमूल, सीपीआई (एम) समेत कई दलों के सांसद शामिल हैं.
JDU सांसद ने कहा- हम रवाना हो रहे हैं और हमारा प्रतिनिधिमंडल जापान, इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर जा रहा है. सबसे बड़ा मुद्दा है कि आतंकवाद पाकिस्तान की स्टेट पॉलिसी है. पूरा स्टेट उसको प्रायोजित करता है. इस बात को हम पूरी दुनिया में जाकर बताएंगे.”
संजय झा ने कहा कि भारत पाकिस्तान के आतंकवाद को विश्व के सामने एक्सपोज़ करेगा और अब भारत आतंकवाद सहन नहीं करेगा. यह यात्रा भारत की विदेश नीति और वैश्विक कूटनीति का अहम हिस्सा है.
इसे भी पढ़ें: All Party Delegation: डेलिगेशन के जाने से पहले पाकिस्तान को Sanjay Jha की दो टूक, जानें क्या बोले ?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें