T20 WC 2021 IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC 2021) में आज भारत और पाकिस्तान के बीच शानदार मुकाबला खेला जाएगा. पाकिस्तान ने टॉस जीत लिया है. टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है.  यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस मैच पर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की निगाहें टिकी हुई हैं. हालांकि इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का यह पहला मैच है, लेकिन इसे लेकर उत्साह फाइनल से कम नहीं है.

दिलचस्प बात यह है कि भारत विश्व कप (वनडे और टी20) में अपने पड़ोसी देश से कभी नहीं हारा है. विराट कोहली की ‘सेना’ इस रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेगी. इस मैच को लेकर सोशल मीडिया पर कई दिनों से चर्चा चल रही है. फैंस अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. दोनों टीमें इस समय मजबूत हैं और यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है.

भारत और पाकिस्तान के T20Is में हेड टू हेड आंकड़े
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक आठ टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 7 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच पाकिस्तान को गया है. खास बात यह है कि 2007 में मैच टाई होने के बाद भारत ने बॉल आउट तरीके से जीत हासिल की थी.

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है। इससे बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलती है और एक बार फिर से वही उम्मीद की जा रही है. तेज गेंदबाजों को दूसरी पारी में पिच से मदद मिलने की उम्मीद है, जबकि बीच के ओवरों में स्पिनर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

 

भारतीय टीम इस प्रकार- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मो.शमी, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती.

पाकिस्तान टीम- बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मो.हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रउफ और शाहीन आफरीदी.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus