Sajal Ali: पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. सजल ने कुछ दिन पहले शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इसी के साथ उन्होंने आर्यन के लिए अपना प्यार जताते हुए हार्ट इमोजी शेयर की थी. सजल का इतना करना ही फैंस को उत्साहित करने के लिए काफी था. अब एक्ट्रेस के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कौन हैं सजल अली?
वे पाकिस्तान की जानी मानी एक्ट्रेस सजल अली (Sajal Ali) अपनी जबरदस्त अदाकारी के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने साल 2017 में बॉलीवुड फिल्म ‘मॉम’ में काम किया. इस फिल्म में उन्होंने श्रीदेवी की बेटी की भूमिका निभाई थी. इसके लिए उनकी काफी तारीफ हुई थी. सजल अली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने शाहरुख खान के बेटे के लिए प्यार दिखाया है.

आर्यन खान क्या कर रहे हैं?
आर्यन खान ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया है जिसमें वह काफी स्मार्ट नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर आर्यन की पोस्ट पर उनकी मां गौरी खान (Gauri Khan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने कमेंट किया था. आर्यन खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं.
कौन हैं Sajal Ali?
सजल अली पाकिस्तानी सिनेमा का जाना माना नाम हैं. 17 जनवरी 1994 को सजल का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था. उनके पिता का नाम सईद अली है और वह बिजनेसमैन हैं. उनकी मां का नाम राहत था. वह एक होममेकर थीं. साल 2017 में उनका निधन कैंसर से जंग के बाद हो गया था. सजल के दो बहन भाई है. एक छोटी बहन सबूर अली, जो एक्ट्रेस हैं. और एक भाई अली सईद. बताया जाता है कि सजल अली के पिता ने उनकी मां को छोड़कर दूसरी शादी कर ली थी. उनकी बहन सबूर ने बताया था कि पहले वह पिता से नाराज थीं, लेकिन अब अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- जनवरी में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे ऑस्ट्रेलिया के ये सलामी बल्लेबाज, जानिए कौन लेगा इनकी जगह ?
- Mukesh Kumar Wedding : गेंदबाज मुकेश कुमार ने दिव्या सिंह के साथ गोरखपुर में लिए सात फेरे, तस्वीर में शेरवानी पहने नजर आए क्रिकेटर
- भ्रष्टाचार की इमारत! : शहर के बीचों बीच घटिया निर्माण से बनाया जा रहा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, दीवारों में उंगलियों से हो जा रहा छेद, क्या जिम्मेदार कर रहे बड़े हादसे का इंतजार?
- मेकाहारा हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टर और मेडिकल टीम को रेडिएशन से मिलेगी सुरक्षा, ACI के कैथ लैब में लगाया गया ‘एगनेस्ट’
- Cricket : श्रीलंकाई क्रिकेटर, प्रशंसक और स्थानीय प्रसारक के लिए बड़ी खबर, SCB ने घोषित किया वर्ष 2024 का कार्यक्रम