दिल्ली. पाकिस्तान के कॉमेडी किंग Umer Sharif लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिन्होंने आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. 66 साल की उम्र में Umer Sharif इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए हैं. Umer Sharif के निधन की जानकारी पाकिस्तान की आर्ट्स काउन्सिल के प्रेजिडेंट अहमद शाह ने दी है. उमर शरीफ के निधन पर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने शोक जताया है.

कॉमेडियन Umer Sharif कई बीमारियों से पीड़ित थे और उन्हें जर्मनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जब उनकी तबीयत बिगड़ गई, तब उन्हें इलाज के लिए अमेरिका ले जाया जा रहा था.

इसे भी पढ़ें – IPL 2021 : KKR के खिलाफ मिली जीत से खुश केएल राहुल, कहा- पिछले मैचों से मिली सीख…

कपिल शर्मा ने शेयर किया पोस्ट

मशहुर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर उमेर शरीफ की तस्वीर शेयर करते हुए श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा- अलविदा लेजेंड… भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.

पत्नी ने दिया था हेल्थ अपडेट

कुछ समय पहले Umer Sharif की पत्नी जरीन ने कॉमेडियन की व्हीलचेयर पर बैठे हुए एक तस्वीर शेयर की थी. उन्हें इलाज के लिए यूएस लेकर जा रहे थे. वह उनके फेसबुक अकाउंट पर फैंस को कॉमेडियन की हेल्थ के बारे में जानकारी देती रहती थीं.

इसे भी पढ़ें – जनवरी में शादी करने वाली हैं Mouni Roy! एक्ट्रेस के कजिन ने किया खुलासा …

पाकिस्तान के पीएम से की थी अपील

कुछ समय पहले Umer Sharif की हालत काफी बिगड़ गई थी, जिसके बाद उनकी पत्नी जरीन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से कॉमेडियन को अमेरिका भेजने में मदद मांगी थी. उन्होंने कहा था कि वह धीरे-धीरे अपनी याद्दाश्त खो रहे हैं. मगर उनका तुरंत अमेरिका के स्पेशलिस्ट्स द्वारा ट्रीटमेंट नहीं करवाया गया तो उनकी ओपन हार्ट सर्जरी करवानी पड़ेगी जो उनकी जिंदगी के लिए घातक साबित हो सकती है.

बेटी के निधन के बाद हालत हुई थी खराब

Umer Sharif की बेटी हीरा का बीते साल निधन हो गया था. वह कई बीमारियों जूझ रही थी. बेटी ने निधन के बाद से ही उमर शरीफ की तबीयत खराब होना शुरु हो गई थी. उनकी बायपास सर्जरी भी हो चुकी थी. Umer Sharif  ने 14 साल की उम्र से ही अपने स्टैंडअप कॉमेडियन करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 80, 90 और 2000 के दशक में खूब नाम कमाया था.