Khawaja Asif On Terrorism: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के बाद भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच बने युद्ध के हालात के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सनसनीखेज और बेशर्मी वाला कुबूलनामा किया है। ख्वाजा आसिफ ने कबूल किया है कि पाकिस्तान का आतंकवाद को सपोर्ट करने और टेरर फंडिंग करने का लंबा इतिहास रहा है। हम 30 साल से ये डर्टी काम करते आ रहे हैं। स्काई न्यूज के साथ बातचीत के दौरान पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने खुलेआम ये स्वीकार किया है।

‘कश्मीर से दिल्ली तक खून बहाएंगे,’ PoK के फर्जी PM अनवारुल हक ने भारत को दी गीदड़भभकी, कहा- पहलगाम हमला बलूचिस्तान का बदला

उनके इस बयान से भारत के रुख को मजबूती मिली है। भारत वैश्विक मंच पर लगातार कहता रहा है कि पाकिस्तान की सरकार आतंकवाद को समर्थन देती है। पाकिस्तान के पाले हुए आतंकी भारत में हमला कर कत्लेआम करते हैं।

पाकिस्तान ने भारत पर किया हमलाः रातभर LoC पर कई जगह पाकिस्तानी सेना ने की फायरिंग, भारतीय सेना से मिला मुंहतोड़ जवाब, बांदीपोरा में भी एनकाउंटर शुरू

दरअसल ब्रिटिश मीडिया स्काई न्यूज की पत्रकार यलदा हकीम के साथ उन्होंने बातचीत की। . इसमें उनसे पूछा गया, ‘क्या आप स्वीकार करते हैं कि पाकिस्तान का आतंकी संगठनों को समर्थन देने, ट्रेनिंग देने और फंडिंग का लंबा इतिहास रहा है?’ जवाब में आसिफ ने सनसनीखेज कबूलनामे में कहा, ‘हां, हम पिछले तीन दशकों से अमेरिका और पश्चिम, जिसमें ब्रिटेन भी शामिल है, के लिए यह गंदा काम करते आ रहे हैं।

पहलगाम हमले के मास्टरमाइंडर सैफुल्लाह कसूरी का आया वीडियो, बोला- मैंने नहीं कराया हमला, भारत हमारा जंगी दुश्मन 

अमेरिका और ब्रिटेन पर फोड़ा ठीकरा

हालांकि ख्वाजा आसिफ ने अपनी आतंकवाद नीति का ठीकरा अमेरिका और ब्रिटेन पर फोड़ा है। उन्होंने कहा, ‘हमने तीन दशक तक अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए आतंकी संगठनों को समर्थन दिया, क्योंकि यह उनकी रणनीति का हिस्सा था। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को इसके लिए दोषी ठहराना अनुचित है, क्योंकि वह पश्चिमी देशों के निर्देश पर काम कर रहा था।

भारत-पाकिस्तान संघर्ष वीडियोः भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान की कई चौकियां तबाह, LoC पर 10 जगहों पर गोलीबारी जारी

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने ये कहकर अपने मुल्क की गलती को सही साबित करने की कोशिश की कि अगर पाकिस्तान सोवियत यूनियन के खिलाफ अफगानिस्तान में शामिल नहीं होता या फिर 9/11 में साथ नहीं होता तो पाकिस्तान पर कोई उंगली नहीं उठा पाता।

Newyork times के पहलगाम अटैक पर लेख को लेकर मचा बवाल, अखबार ने आतंकियों के लिए इस शब्द को किया इस्तेमाल तो भड़की ट्रंप सरकार, लगाई फटकार

पाकिस्तान में लश्कर ए तैयबा खत्म हो चुका

भारत के साथ ऑल आउट वार की बात करने वाले ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान में लश्कर ए तैयबा खत्म हो चुका है। ख्वाजा आसिफ ने स्वीकार किया कि लश्कर ए तैयबा का अतीत में पाकिस्तान के साथ कुछ लिंक मिले हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि अब ये आतंकी संगठन खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ लश्कर का लिंक मिलने का ये मतलब नहीं है कि हम इसको मदद करते हैं।

पहलगाम के पाप का होगा हिसाबः भारतीय सेना ने आतंकी आसिफ शेख और आदिल गुरी का घर ब्लास्ट कर उड़ाया, बांदीपोरा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी

जब ख्वाजा आसिफ से पूछा गया है कि लश्कर से निकले एक दहशतगर्दी संगठन ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली है। तो उन्होंने कहा कि जब मूल संगठन ही नहीं रहा तो ऑफशूट संगठन कहां से आता है। बता दें कि लश्कर से निकले TRF नाम के आतंकी संगठन ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली है, जहां 22 अप्रैल को 26 बेगुनाह सैलानियों की आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।

पहलगाम आतंकी हमले की इनसाइड स्टोरीः धर्म पूछा, कलमा पढ़ने को कहा और गोली चला दी, आतंकियों ने हिंदुओं को चुन-चुनकर मारी गोली, चश्मदीदों ने बताई आंखों देखी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m