पुलवामा हमले का बदला लेते हुए भारतीय वायुसेना ने एक तरफ पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर में आतंक के अड्डे पर सर्जिकल स्ट्राइक की है, वहीं दूसरी ओर राजस्थान से लगती पाक सीमा पार से धमाकों की आवाज सुनाई दी है.
श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सीमावर्ती इलाके अनूपगढ़, रायसिंहनगर व घड़साना में शनिवार रात करीब ढाई बजे दो बार तेज धमाकों की आवाजें आई हैं. उस समय यह स्प्ष्ट नहीं हो पाया है कि पाक सीमा के भीतर हुए इन धमाकों की वजह क्या रही. हालांकि रविवार देर शाम बीएसएफ के अधिकारियों ने धमाकों का कारण सुपरसोनिक विमान की उड़ान को होना बताया है.
भारतीय सीमा के पास रात को पाकिस्तान के अंदर फाइटर विमान उड़ने से सरहदी गांवों के मकानों की खिड़की-दरवाजे तक हिल गए. यह भी माना जा रहा है पाकिस्तान ने किसी योजना के अंतर्गत अपने सीमावर्ती गांवों को खाली करवा दिया है. सीमा के नजदीक के गांव में कबड्डी खेली डीएसपी सोहनराम ने बताया कि भारत-पाक के बीच भले ही तनाव चल रहा हो, मगर श्रीगंगानगर जिले के बॉर्डर इलाके के लोग बहादुर हैं. बीएसएफ के अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने कबड्डी मैच देखा. सीमा के नजदीक बसे एक गांव में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था, जिसमें गांव के लोग, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बीएसएफ के अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
इधर, जैसलमेर में सीमा के पास प्रवेश रोक राजस्थान पर जैसलमेर में भी हाई अलर्ट है
जैसलमेर के जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर सरहद के पांच किलोमीटर एरिया में बिना अनुमति के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. जिला कलेक्टर नमित मेहता की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जैसलमेर जिले में भारत-पाक सीमा के पांच किलोमीटर एरिया में रहने वाले लोगों के शाम छह से सुबह सात बजे तक विचरण पर सक्षम अधिकारी की अनुमति लेनी होगी.