Pakistani Sister Send Raakhi 2022: रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है. इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं, तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख ने उनके लिए राखी भेजी है. इसके साथ ही उन्होंने साल 2024 में होने वाले आम चुनाव के लिए भी शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही कमर मोहसिन ने कहा है कि इस बार उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह पीएम मोदी से मिल पाएंगे.

इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि वह इस बार मुझे दिल्ली बुलाएंगे. मैंने भी पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि यह राखी उन्होंने खुद पीएम मोदी के लिए बनाई है. इसमें राशन के रिबन से कढ़ाई से डिजाइन बनाया है.

2024 के चुनाव के लिए शुभकामनाएंकमर मोहसिन शेख

कमर मोहसिन शेख ने कहा कि मैंने उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए एक पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि वह जैसे कर रहे हैं वैसे ही अच्छा काम करते रहना चाहिए.

साथ ही साल 2024 में होने वाले आम चुनाव के लिए शुभकामनाएं देते हुए कमर ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि वह एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे. वह भी इसके हकदार हैं, क्योंकि उनमें वो सारी क्षमताएं हैं और मैं चाहती हूं कि वह हर बार प्रधानमंत्री बनें.

कई सालों से कमर बांध रही पीएम मोदी को राखी

पीएम मोदी की पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख ने भी उन्हें आखिरी रक्षा बंधन पर राखी और कार्ड भेजा था. बता दें कि मोहसिन शेख 20-25 साल से ज्यादा समय से पीएम नरेंद्र मोदी को राखी बांध रहे हैं.

महिला टीचर बनी हैवान: हैंडराइटिंग अच्छी नहीं होने पर तीसरी कक्षा के बच्चे को बेरहमी से पीटा, मासूम के शरीर पर कई जगह गहरे घाव उभरे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus