Rajasthan News: राजस्थान इंटेलिजेंस पुलिस ने बाड़मेर से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनपर आरोप हैं कि सभी पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी कर रहे हैं। बता दें कि चारों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा गया है।

बता दें कि इंटेलिजेंस का दावा है कि इनमें से एक जासूस आईएसआई के बुलावे पर कई बार पाकिस्तान भी जा चुका है। अब इन आरोपियों से एटीएस समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान की सुरक्षा एजेंसियों को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि बाड़मेर से जासूस पाकिस्तान को सूचनाएं भेज रहे हैं। इंटेलिजेंस की सूचना पर जयपुर एसओजी की टीम ने बीते दो दिनों में अलग-अलग जगहों से 4 संदिग्ध लोगों को पकड़ा है।

बता दें कि बाड़मेर जिले के शिव क्षेत्र से पकड़ा गया एक संदिग्ध रतन खान (52) पुत्र जीवरे खान पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काफी समय से काम कर रहा था।वह गोपनीय सूचनाएं देने खुद 20 से ज्यादा बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है। वह बीते कुछ सालों से पासपोर्ट एजेंट का काम करता था।

वहीं, बाड़मेर के ही चौहटन इलाके के एक संदिग्ध को पकड़ा गया है। साथ ही दो अन्य संदिग्ध जासूसों को भी पकड़ा है। पकड़े गए सभी आरोपियों से सुरक्षा एजेंसिया पूछताछ कर रही हैं।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें