दिल्ली. पाकिस्तानी F-16 फाइटर प्लेन मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान इन दिनों भारत के अलावा पाक में भी छाए हुए हैं। पाकिस्तान की एक चाय की दुकान में विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर लगाई गई है। अभिनंदन की तस्वीर के साथ लिखा है ‘ऐसी चाय जो दुश्मन को भी दोस्त बनाए।’
हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि ये वायरल हो रही ये फोटो पाकिस्तान के किस इलाके की है। कुछ लोग दुकान कराची में होना बता रहे हैं। ट्विटर पर उमर फरूक नाम के एक शख्स ने इस तस्वीर को शेयर किया जिसके बाद से ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
बताया जा रहा है कि इस दुकान का नाम ‘खान टी-स्टॉल’ है। पाकिस्तान के हजारों लोगों ने सोशल मीडिया पर यह फोटो शेयर करते हुए दुकान चलाने वाले व्यक्ति के मार्केटिंग के तरीके की तारीफ की है। लोग कह रहे हैं- भले ही खान साहब की दुकान छोटी हो, लेकिन उनकी सोच बहुत बड़ी है। गौरतलब है कि इससे पहले सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी चाय के विज्ञापन का वीडियो भी वायरल हुआ था। इसमें अभिनंदन को दिखाया गया था। इसमें अभिनंदन चाय की चुस्की लेते हुए ‘टी इज फैनटेस्टिक, थैंक यू’ कहते नजर आ रहे थे। हालांकि, बाद में पता चला कि यह विज्ञापन नकली था।