Pakistani writer Amjad Ayub Mirza On PoK: पाकिस्तानी लेखक अमजद अयूब मिर्जा ने PoK को लेकर बड़ा दावा किया है। अयूब मिर्जा ने कहा कि भारत चुनाव के तुरंत बाद PoK (Pakistan occupied Kashmir) को वापस ले लेगा। पाकिस्तानी लेखक के इस दावे से पाकिस्तान (Pakistan) की सियासत में बवाल मच गया है। उन्होंने बीते दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के पीओके पर दिए बयान पर कहा कि सीएम योगी के बयान से मैं इत्तेफाक रखता हूं और आप जल्द ही देखेंगे और सुनेंगे की पीओके भारत का हिस्सा बन गया है।

Pune Porsche Accident Case में अंडरवर्ल्ड डॉन की एंट्री, हादसे के आरोपी नाबालिग के दादा का छोटा राजन से निकला कनेक्शन, परिवार का रहा है आपराधिक इतिहास

लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Elections-2024) में PoK (Pakistan Occupied Kashmir) का मुद्दा इस पर छाया हुआ है। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) तक पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) पर बयान दे रहे हैं। दोनों ने इशारों में PoK को भारत में शामिल करने को लेकर कई बार कह चुके हैं।  यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) ने तो बाकायदा तारीख का भी ऐलान कर दिया है।

Modi Government 3.0: कैसी होगी मोदी सरकार 3.0? तीसरे कार्यकाल में क्या-क्या होंगे बड़े फैसले, प्रशांत किशोर ने सबकी कर दी भविष्यवाणी, CM योगी के हटाए जाने पर भी किया बड़ा दावा

योगी के बयान पर पाकिस्तानी यूट्यूबर शैला खान (Pakistani YouTuber Shaila Khan) से बातचीत में पाकिस्तानी लेखक और मानवाधिकार कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्जा ने भी बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा, सीएम योगी आदित्यानाथ के बयान से मैं इत्तेफाक रखता हूं। भारत में अभी लोकसभा चुनाव चल रहा है, वहां पीएम मोदी (PM Modi) जी और अमित शाह (Amit Shah) जी समेत बड़े नेता व्यस्त हैं। चुनाव खत्म होते ही पीओके को तुरंत वापस ले लिया जाएगा। उन्होंने ऐसी स्थिति पैदा होने के लिए पाकिस्तान की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

पूर्व BJP नेता और साध्वी की पीट-पीटकर हत्या: मठ के पास गांजा पी रहे थे 4 युवक, साधु ने मना किया तो दोनों पर किया हमला

पीओके भारत का हिस्सा था और हमेशा रहेगा

उन्होंने ये भी कहा कि पीओके के लोग भारत का हिस्सा थे, भारत का हिस्सा हैं और भारत का हिस्सा रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘वी आर इंडियन कश्मीरी’. पीओके के लोग हमेशा भारत के साथ रहने की बात कहते हैं, क्योंकि पाकिस्तान सरकार उनका उत्पीड़न कर रही है। इसी वजह से पिछले हफ्ते पीओके में आग भड़की।

हेमंत सोरेन को झटका: सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव के लिए अंतरिम जमानत देने से किया इनकार, केजरीवाल का दिया था हवाला

पाकिस्तानी की बिजली काट देंगे कश्मीरी
उन्होंने कहा, यह चिंगारी उठ चुकी है। मंगला डैम पर कश्मीरी पर कब्जा कर लेंगे, पावर प्लांट पर कब्जा कर लेंगे और पाकिस्तान की बिजली काट देंगे कश्मीरी। अमजद अयूब मिर्जा ने कहा, पाकिस्तानी अधिकृत कश्मीर को भारत में शामिल करने के बाद यहां पर 5 साल के लिए एक सरकार बनाई जाए, जो यहां दहशतगर्दी की गंद को खत्म कर सके। इन्फ्रास्ट्रक्चर को डवलप किया जाए, भारत से इंजीनियर बुलाए जाएं, जो यहां पर स्कूल, कॉलेज, सड़कें और हॉस्पिटल बना सकें।

PoK इस तारीख को बनेगा भारत का हिस्सा, CM योगी ने बताई वापसी की तिथि, बयान से पाकिस्तान में मची खलबली

उन्होंने डेट दे दी है, बारात जल्द आने वाली है
इंटरव्यू के दौरान अमजद अयूब मिर्जा ने कहा कि मैं सबसे पहले सीएम योगी जी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। योगी जी ने मुझे कहा है कि ठंड रखो 6 महीने के अंदर तुम्हें अपने में शामिल कर लेंगे। योगी जी कैसे पीओके को भारत में शामिल करेंगे के सवाल पर उन्होंने कहा, वो तो योगी जी को ही पता है, भारत सरकार को पता होगा, हम तो तैयार बैठे हैं। उन्होंने हंसते हुए कहा, हमें तो बस बारात का इंतजार है, उन्होंने डेट दे दी है, बारात जल्द आने वाली है।

PM मोदी पर प्रशांत किशोर की ये भविष्यवाणी नहीं हुई सच तो चेहरे पर पुतवाएंगे ‘गोबर’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H