रीवा. यूपी एसटीफ ने रीवा जिले के सेमरिया से एक युवक को गिरफ्तार किया है. ये युवक किसान का बेटा है लेकिन, 10 प्रतिशत कमीशन के लिए यह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएआई का एजेंट बन गया और आतंकी गतिविधियों के लिए पाकिस्तान से आने वाले फंड को भारत में छिपे आतंकवादियों तक पहुंचाता था.
पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम उमा प्रताप सिंह है. उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ को जांच के दौरान पता चला कि उसके राज्य में आतंकवादियों के बैंक खातों में जो फंड ट्रांसफर किया जा रहा है, वे बैंक अकाउंट मध्य प्रदेश के रीवा से ऑपरेट हो रहे हैं. इसके बाद यूपी एसटीएफ और रीवा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पाकिस्तान के इस एजेंट के पास कई बैंक खातों की पासबुक और एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं. पाकिस्तान से इसके अकाउंट में फंड आता था, जिसे यह आतंकियों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर देता था. बदले में इसे 10 प्रतिशत कमीशन मिलता था. मामले की विस्तृत तस्दीक करने आरोपी को पुलिस अब अपने साथ यूपी ले गई है.