केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर के हाल ही में दिए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बताया है कि मैं आपका ध्यान पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर द्वारा हाल ही में दिए गए बयान की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि भारत एक चमचमाती मर्सिडीज है, जो फेरारी की तरह हाईवे पर आ रही है, लेकिन हम बजरी से भरे डंप ट्रक हैं। अगर ट्रक कार से टकरा जाए, तो नुकसान किसका होगा?
भारत की अर्थव्यवस्था हाईवे पर दौड़ती मर्सिडीज और फेरारी जैसी है। उन्होंने कहा कि मैं नहीं कह रहा। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था मलबे से भरे डंप ट्रक जैसी है। अब इसका जवाब तो आप लोग जानते ही होंगे। अब, असीम मुनीर को इस बयान के लिए पाकिस्तान के अंदर और पूरी दुनिया में काफी ट्रोल किया जा रहा है।
बयान को सिर्फ ट्रोल करने लायक नहीं मानता- राजनाथ सिंह
अगर दो देशों को एक ही समय में आजादी मिली और एक देश ने कड़ी मेहनत, सही नीतियों और दूरदर्शिता से फेरारी जैसी अर्थव्यवस्था खड़ी कर ली और दूसरा अभी भी डंपर की हालत में है। उनकी अपनी विफलता है। मैं उनके बयान को सिर्फ ट्रोल करने लायक नहीं मानता। अगर हम इस गंभीर चेतावनी के पीछे छिपे ऐतिहासिक संकेत पर ध्यान नहीं देंगे, तो यह हमारे लिए चिंता का विषय बन सकता है।
लुटेरी मानसिकता की तरफ इशारा किया
राजनाथ सिंह ने आगे कहा, “पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने जाने-अनजाने में एक ऐसी कबीलाई और लुटेरी मानसिकता की तरफ इशारा किया है जिसका शिकार पाकिस्तान अपने जन्म से रहा है. मुझे ऐसा लगता है, साथियों कि हमें पाकिस्तानी सेना के इस भ्रम को तोड़ना होगा. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के चलते तो वैसे, उनके मन में यह भ्रम उत्पन्न होना भी नहीं चाहिए था. पर हमें यह तय करना होगा कि भारत की समृद्धि, हमारी संस्कृति और हमारी आर्थिक समृद्धता के साथ-साथ, हमारी रक्षा क्षमता और अपने राष्ट्रीय सम्मान के लिए, लड़ने की भावना भी उतनी ही सशक्त बनी रहे. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारी सभ्यता में, हमारे राष्ट्र में, वह लड़ने की क्षमता भी जिंदा रहे.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक