Pakur Candidate Attacked: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में दूसरे चरण के मतदान में सिर्फ 3 दिन बचे हैं। इस बीच पाकुड़ से आजसू प्रत्याशी अजहर इस्लाम पर बम से हमला हो गया। शनिवार की रात नौ बजे वह बरहड़वा से जनसंपर्क कर पाकुड़ लौट रहे थे, तभी कोटालपोखर से पहले विजयपुर पुल के पास हमला हुआ। उनकी गाड़ी पर कुछ सेकेंड के अंतराल पर दो बार बम फेंके गए। उन्होंने ड्राइवर को तेजी से गाड़ी भगाने के लिए कहा, जिस वक्त हमला हुआ, उस वक्त उनके साथ केवल सुरक्षाकर्मी था। उनके काफिले की दूसरी गाड़ियां पीछे चल रही थीं।
एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, हमें बंटना नहीं जुड़ना है…’, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने झारखंड में कांग्रेस और JMM पर साधा निशाना
शहर की ओर तेजी से भागे
अजहर इस्लाम ने बताया कि गाड़ी पुल के पास पहुंची तो एक व्यक्ति के खड़े होने का एहसास हुआ, लेकिन हमलोगों ने ध्यान नहीं दिया। इस बीच गाड़ी पर एक बम मारा गया। फिर दूसरा बम मारा तो हमलोग गाड़ी स्पीड कर शहर की ओर आए। यहां आकर पुलिस को सूचना दी।
कोटालपोखर स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे
सूचना के मुताबिक किसी तरह की अनहोनी की आशंका को देखते हुए वह कोटालपोखर स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे। वहां राहत की सांस ली। फिर पाकुड़ एसपी को कॉल करके घटना की सूचना दी। सूचना के बाद एसपी प्रभात कुमार और नितिन खंडेलवाल समेत कोटालपोखर और बरहड़वा पुलिस मौके पर पहुंची। अजहर ने कहा कि प्रतिद्वंद्वी हार के डर से बौखला गए हैं। उन पर दूसरी बार जानलेवा हमला कराया गया है।
साहेबगंज जिले में घटी घटना: एसपी
पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार का कहना है कि प्रत्याशी पर बम से हमला किया गया। घटना साहेबगंज जिले में घटी है। संबंधित थाने के अधिकारी समेत अन्य लोग पहुंचे। अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। जांच के बाद कुछ बताया जा सकेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें