Pam Bondi Becomes USA Attorney General: पैम बॉन्डी अमेरिका की नई अटॉर्नी जनरल बनाई गईं हैं। उन्हें मैट गेट्ज (Matt Gaetz) की जगह इस पद के लिए चुना गया है। मैट गेट्ज ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद अपना नाम वापस ले लिय़ा था। इसके बाद अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अटॉर्नी जनरल पद के लिए पैम बॉन्डी (Pam Bondi) को चुना है। ट्रंप ने पैम के नाम का ऐलान करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उनके पास व्यापक अनुभव है। उन्होंने फ्लोरिडा की पहली महिला अटॉर्नी जनरल के रूप में अपराध पर कड़ा रुख अपनाया था।
पैम 2011 से 2019 तक देश के तीसरे सबसे अधिक आबादी वाले राज्य फ्लोरिडा की अटॉर्नी जनरल पद पर रही हैं। ट्रंप के राष्ट्रपति पद के पहले कार्यकाल के दौरान वह उनकी कैबिनेट में अहम पद पर भी रह चुकी हैं। उनका इस क्षेत्र में व्यापक अनुभव है।
पहले इस पद के लिए नामित किए गए मैट गेट्ज ने वेश्यावृत्ति से संबंधित मानव तस्करी के आरोपों की जांच के जारी रहने के चलते, अटॉर्नी जनरल के रूप में अपने नाम को मंजूरी नहीं मिल पाने की आशंका के मद्देनजर यह कदम उठाया है। गेट्ज ने कहा, वाशिंगटन में अनावश्यक रूप से लंबे समय तक चलने वाली बहस पर समय बर्बाद करने का कोई मतलब नहीं है, इसलिए मैं अटॉर्नी जनरल के पद से अपना नाम वापस लेता हूं।
मैट ट्रंप के प्रति अपनी वफादारी को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। कैलिफोर्निया पुलिस ने 2017 में उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच की थी। मैट पर 17 साल की नाबालिग से यौन संबंध बनाने के भी आरोप हैं. उन पर पेड सेक्स के आरोप लगे हैं। मैट गेट्ज ने इस पद पर नियुक्ति से नाम वापस लेते हुए कहा कि अमेरिका में अनावश्यक रूप से लंबे वक्त तक चलने वाले झगड़े पर समय बर्बाद करने का कोई मतलब नहीं है, इसलिए मैं अटॉर्नी जनरल पद पर चुनने के बाद इससे पीछे हट रहा हूं।
कौन हैं पैम बॉन्डी
गेट्ज के नाम वापस लेने के कुछ ही समय बाद पैम बोंडी को इस पद के लिए नामित किया गया। पैम बोंडी डोनाल्ड ट्रंप की काफी लंबे समय से सहयोगी रही हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने पैम बोंडी के बारे में बात करते हुए कहा, पैम पिछले 20 साल से वकील हैं। वो अपराधियों के खिलाफ काफी सख्त रहीं और उन्होंने फ्लोरिडा की सड़कों को काफी सुरक्षित बनाया. साथ ही पैम फ्लोरिडा के अटॉर्नी जनरल के पद पर काबिज होने वाली पहली महिला थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें