नई दिल्ली. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर पुलिस उप-निरीक्षकों (जेकेपीएसआई) की परीक्षा में अनियमितताओं के संबंध में मंगलवार को देशभर में 33 स्थानों पर छापेमारी की. एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक, जम्मू, श्रीनगर, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, दिल्ली, गाजियाबाद और बेंगलुरु में छापेमारी जारी है.
जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेपीएसआई) के पूर्व अध्यक्ष खालिद जहांगीर, नियंत्रक और परीक्षक अशोक कुमार मान के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के कुछ अधिकारियों के परिसरों में भी तलाशी ली गई.
5 अगस्त को छापेमारी करने के बाद सीबीआई ने आपत्तिजनक दस्तावेज, डिवाइस, अंसर शीट्स, आवेदनपत्र और ओएमआर फाइलें बरामद की, जो मामले में बेहद महत्वपूर्ण है. सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि बरामद सबूत आरोपियों के अपराधों का खुलासा करेंगे. आरोपी ने एसआई परीक्षा का पेपर कथित तौर पर लीक कर दिया था. परीक्षाएं मार्च में आयोजित की गई थीं.
सीबीआई ने इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद 33 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. जांच एजेंसी ने कहा, “बीएसएफ के डॉ. करनैल सिंह, जो एक चिकित्सा अधिकारी हैं, ट्यूटोरियल क्लासिज के मालिक अविनाश गुप्ता, जेकेएसएसबी के सदस्य नारायण दत्त और परीक्षा आयोजित करने वाली बेंगलुरु में निजी फर्म मेरिटैक प्राइवेट लिमिटेड को एफआईआर में आरोपी के रूप में नामित किया गया है.”
हाल ही में उपराज्यपाल प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के 1,200 पदों के लिए आयोजित एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया था. इसके बाद धांधली की जांच सीबीआई को सौंपी गई. अब नए सिरे से भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- BBL 2025: 10 चौके 7 छक्के, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बरपाया कहर, रचा इतिहास
- Winter Health Care Tips: ठंड के मौसम में बढ़ जाती है पेट संबंधी समस्याएं, यहाँ जाने इससे बचने के उपाय…
- Maha Kumbh 2025 : अगर इसे सुन लिया तो समझ जाएंगे कि हमें कुंभ क्यों जाना चाहिए, प्रेमानंद महाराज से सुनिए महाकुंभ की महिमा
- ‘खुल्लम-खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों’: लड़की को पहले बाइक की टंकी पर बिठाया, फिर रोमांस करने में मस्त हुआ युवक, देखें आशिकी का VIDEO
- खबर का असर: बिना फ्रंट कांच के सड़क पर दौड़ रही यात्री बस पर हुई कार्रवाई, RTO ने काटा इतने हजार का चालान, यात्रियों की जान से हो रहा था खिलवाड़