रायपुर। कांग्रेस विधायक दल ने आज एक बैठक और प्रेस कांफ्रेंस की और आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष ने पनामा और बृजमोहन रिसार्ट मामले में नए खुलासों से घबराकर विधानसभा का सत्र जल्दी खत्म करा दिया. इस प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस का पूरा विधायक दल मौजूद था.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि इन दोनों मामलों को लेकर उनके पास कई सवाल थे. ये सवाल सरकार को मुश्किल में डाल सकते थे लिहाज़ा समय से पहले ही सरकार ने विधानसभा खत्म करवा दी.

भूपेश बघेल ने सवाल उठाया कि सीएम के बेटे तब कहां थे जब उनके नाम का एकाउंट खोला गया दिखाया गया है. इस मामले को लेकर वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा ने सत्ता पक्ष के इस आरोप को खारिज कर दिया कि सदन में किसी प्रकार का अवरोध था. उन्होंने कहा कि सत्ता ने इस से सत्र खत्म कराया कि कांग्रेस के उठाए मुद्दों से भूचाल न आ जाए और पूरे देश में भूचाल न आ जाए.

सत्यानारायण ने कहा कि इस मुद्दे को आसानी से छोड़ने वाले नहीं हैं. दिल्ली में भी इसे लेकर आवाज़ उठाएंगे. वहीं टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश के ज़्यादातर मंत्री भ्रष्टाचार के मामले में घिरे हुए हैं. लिहाज़ा सरकार के पास जवाब नहीं थे. उन्होंने कहा कि स्पीकर ने ये फैसला बिना विश्वास में लिए किया.

इस मामले को लेकर कांग्रेस अब जनता के बीच जन विधानसभा के ज़रिए जनता के बीच जाएगी और उन सवालों को रखेगी. इसके अलावा पार्टी की योजना इसे लेकर दिल्ली के जंतर मंतर जाने में प्रदर्शन करने की है.