बलौदाबाजार. जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा ने पलारी ब्लॉक के छेरकापुर के गोठान का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान गोठान को अव्यवस्थित देख नाराजगी व्यक्त की. जिसके बाद गोठान समिति, सरपंच और महिला समूह से चर्चा कर गोठान को सुव्यवस्थित करने निर्देश दिए. साथ ही गोठान में मुनगा के पेड़ ज्यादा से ज्यादा लगाकर एक पहचान बनाने के निर्देश दिए.

बता दें कि, सीईओ गोपाल वर्मा ने व्यवस्था सुधार कर 10 दिन में प्रतिवेदन देने कहा है. हल्दी मशीन खराब होने की वजह से कार्य प्रारंभ नहीं किया था. जिसके बाद अधिकारी को रिपेयरिंग करने के निर्देश दिए. सरपंंच और गोठान समिति के कार्यप्रणाली के संबंध में भी चर्चा किया गया. महिला समूह के लिए स्वीकृत शेड का भूमिपूजन भी किया गया.