मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के अंतर्गत कल सोमवार को होने वाले द्वितीय चरण के मतदान (Uttarakhand Panchayat elections second phase) में प्रदेशवासियों से सक्रिय भागीदारी करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पंचायतें ग्रामीण विकास की आधारशिला हैं और इन चुनावों में प्रत्येक मतदाता की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का संचालन होता है. उन्होंने सभी मतदाताओं से विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे अधिकाधिक संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचकर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं.
इसे भी पढ़ें : उत्तराखण्ड के पारंपरिक आभूषणों को वैश्विक मंचों पर भी प्रस्तुत करने का प्रयास करें- सीएम धामी
बता दें कि 24 जुलाई को हुए पंचायत चुनाव के पहले चरण के बाद कल यानी सोमवार को दूसरे चरण का मतदान होना है. इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है. राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 28.07.2025 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण (Uttarakhand Panchayat elections second phase) के मतदान के लिए 4709 मतदान दलों की रवानगी की गई है. जिसमें 26 जुलाई को 277 मतदान दल अपने मतदान स्थलों पर पहुंच चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक