शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव के नतीजों के बाद सियासी गलियारे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जीत का प्रमाण पत्र देने के बाद वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. टीकमगढ़ जिले के वार्ड 17 के विजय प्रत्याशी अयोध्या प्रसाद यादव की पत्नी पर दबाव बनाया जा रहा है. टीकमगढ़ के प्रभारी मंत्री के इशारों पर सब हो रहा है. जनपद और जिला सदस्यों को डरा धमका कर दबाव बनाया जा रहा है.
जीते हुए प्रत्याशी ने दिग्विजय सिंह से शिकायत की है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि कल रात में घर में एसडीएम और पुलिस भेज दिए गए. नोटिस भेज दिया गया. उन्हें प्रमाण पत्र वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. मैं इसकी घोर निंदा करता हूं. शिवराज जी मांफी मांगे. वहां के अधिकारियों द्वारा दवाब बनाया जा रहा है. हम लड़ेंगे और जीतेंगे.
शिकायतकर्ता का कहना है कि जीत के बाद प्रमाण पत्र दिया गया. उसके बाद पुलिस, तहसील, पटवारी ने एक नोटिस चस्पा कर दिया गया कि मतगणना गलत हुआ है. अब जब जिले के अधिकारी ही उससे प्रमाण पत्र वापस लेना चाहते हैं, तो उन्होंने भोपाल पहुंचकर दिग्विजय सिंह से शिकायत की है. ये कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक