दीपक ताम्रकार,डिंडोरी। मध्यप्रदेश में पंचायती चुनाव आदर्श आचार संहिता लगा हुआ है. बावजूद इसके डिंडोरी जिले के ग्राम पंचायत समनापुर के सचिव ज्ञान सिंह ठाकुर पर दिनदहाड़े एक व्यापारी से गुंडागर्दी करने के गंभीर आरोप लगे है. जिसके बाद व्यापारी की शिकायत पर समनापुर पुलिस ने सचिव ज्ञान सिंह ठाकुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

TI का डिमोशन और ASI बर्खास्त: 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची की रेप के बाद हत्या, सबूत के बावजूद पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, जांच के बाद IG ने सुनाई सजा

दरअसल पूरा मामला पंचायत निर्माण से जुड़ा है. आरोप है कि ग्राम समनापुर के सचिव ज्ञान सिंह समनापुर के सीमेंट व्यापारी विष्णु की सीमेंट दुकान पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे. सीमेंट लेने के बाद व्यापारी ने सचिव से पेमेंट के बारे में पूछा तो सचिव भड़क गया. वो कहने लगा कि समनापुर में दुकान खोले हो तो तुम्हें सीमेंट देना होगा. विष्णु ने जब इसका विरोध किया और मजदूरों को सीमेंट ले जाने से रोका, तो सचिव और उसके मजदूरों ने व्यापारी विष्णु से गाली गलौच करते हुए मारपीट की. ऐसा व्यापारी का आरोप है.

व्यापारी विष्णु और सचिव ज्ञान सिंह


VIDEO- 44 डिग्री तापमान और अंगारों के बीच बैठा वकील: चारों तरफ लकड़ी जलाकर रोज 3 घंटे कर रहे तप, जानिए क्या है वजह ?

वही व्यापारी की शिकायत पर समनापुर पुलिस ने दबंगई करने वाले सचिव ज्ञान सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच शुरू कर दी है. वही व्यापारी बेहद डरा और घबराया हुआ है. फिलहाल सचिव पर लगे आरोप में कितनी सच्चाई है, यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus