हरिश्चंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर। 11 नवंबर से शुरू हुई पंचकोशी नर्मदा परिक्रमा यात्रा का आज यानी कार्तिक पूर्णिमा पर समापन हुआ। इस मौके पर पवित्र तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में सुबह से ही मां नर्मदा में स्नान के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसी बीच अब तक डेढ़ लाख लोग स्नान कर चुके हैं। आस्था की डुबकी लगाने के बाद ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर ममलेश्वर महादेव के दर्शन का पुण्य-लाभ भी लिया।
ऑपरेशन ईगल क्लॉ: MD ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों की कीमत
निमाड़ और मालवा क्षेत्र में सनातन धर्म की रक्षा और नर्मदा के संरक्षण के उद्देश्य से देवउठनी ग्यारस से शुरु हुई पांच दिवसीय पंचकोशी नर्मदा परिक्रमा यात्रा का आज पूर्णिमा के दिन समापन हुआ। यह यात्रा ओंकारेश्वर से शुरू होकर लगभग 75 किलोमीटर के कठिन मार्ग से गुजरते हुए विभिन्न गांवों और धार्मिक स्थलों तक पहुंची।
यात्रा में 60 से 70 हजार यात्रीगण ग्राम शिवकोठी, सनावद, ग्राम टोक्सर, बडवाह, बिमलेश्वर, जैनतीर्थ सिद्धवरकुट होते हुऐ आज पांचवे दिन तीर्थ नगरी पहूचें। जहां सबसे पहले नर्मदा नदी के पवित्र जल में स्नान किया। इसके बाद पर्वत की सात किमी. लंबी परिकृमा करके ओंकारेश्वर जी एवं ममलेश्वर जी के दर्शन किए। साथ ही गरीबों में आनाज, वस्त्र, रुपए -पैसे आदि का दान करके यात्रा को विराम दिया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक