पंचकूला. रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने का काम चल रहा है. इसी के तहत 11 जुलाई से प्लेटफॉर्म नंबर-1 को बंद करने का प्रस्ताव रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) ने अंबाला डिवीजन को भेजा है.
बुधवार को अंबाला डिवीजन के इंजीनियरिंग विंग के पदाधिकारी रेलवे स्टेशन का दौरा कर समय निर्धारित करेंगे.
अंबाला डिवीजन की ओर से कुछ काम आरएलडीए को दिया गया था. इसे आरएलडीए ने पूरा कर दिया है. अब प्लेटफॉर्म नंबर-1 को बंद करने का समय मिलते ही करीब एक माह पांच दिन तक 80 बाय 72 फीट का कंकोर्स बनाने के लिए बीम ढालने का काम किया जाएगा. अंबाला डिवीजन ने रेलवे बोर्ड को यह प्रस्ताव करीब तीन सप्ताह पहले भेजा था. अब प्लेटफॉर्म नंबर-1 को बंद करने की मंजूरी मिल गई है.
ऐसे में एक महीने के लिए इसे बंद किया जाएगा. ऐसे में चंडीगढ़ के प्लेटफॉर्म नंबर-1 से चलने वालीं तीन शताब्दी, एक वंदे भारत और कुल 12 ट्रेनों का संचालन दूसरे प्लेटफॉर्म से स्लॉट अनुसार किया जाएगा. रेलवे स्टेशन की ओर से जल्द ही ट्रेनों के संचालन का प्लान बनाया जाएगा.
- यूनियन कार्बाइड के कचरे पर सियासत: पूर्व मंत्री पी सी शर्मा ने सरकार को घेरा, कहा- भोपाल में ही हो सकता था निपटारा
- ऑल इंडिया स्टील कांक्लेव 2.0 में आरती स्पंज एंड पॉवर लिमिटेड ने लिया हिस्सा, लोगों को सबसे बेहतर स्टील उपलब्ध करा रही कंपनी, 30 सालों से कायम है विश्वसनीयता
- महाराष्ट्र में होगा खेला! संजय राउत के ऐलान के बाद NCP नेता ने कह दी यह बड़ी बात, अकेले BMC चुनाव लड़ने का दिया था बयान
- जैन मुनिश्री सुधाकर जी महाराज पहुंचे प्राथमिक विद्यालय, विद्यार्थियों को गुस्सा और नशा न करने का दिलाया संकल्प, बोले- ‘मानव जीवन में ज्ञान का विकास अनिवार्य’
- रायपुर में ऑल इंडिया स्टील कांक्लेव : 30 साल से लोगों का भरोसा जीतने वाली Modern Marketing Company ने लिया हिस्सा, PMX को बताया सभी चीजों का वन स्टॉप सलूशन