रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य के पंडवानी लोक गीत-नाट्य की पहली महिला कलाकार तीजनबाई को आज भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल से रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मौके पर फ़िल्म निर्माता मोहन सुन्दरानी एवं रायपुर उत्तर के विधायक श्रीचंद सुन्दरानी अस्पताल पहुंचे और तीजनबाई को श्रीफल भेंट कर उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

बता दें कि पद्मश्री और पद्मभूषण अलंकरणों से सम्मानित तीजन बाई को शनिवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद इलाज के लिए भिलाई के सेक्टर 9 में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के बाद तीजनबाई के स्वास्थ्य में काफी सुधार आया है और अब उन्हें भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल से रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल लाया गया है.