भिलाई. छत्तीसगढ़ राज्य के पंडवानी लोक गीत-नाट्य की पहली महिला कलाकार तीजनबाई को दिल का दौरा पड़ा है, जिसके बाद उन्हें भिलाई के सेक्टर 9 में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने तीजनबाई का उपचार शुरू कर दिया है, हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि तीजनबाई की हालत अब खतरे से बाहर है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य की पहली महिला कलाकार हैं जो पण्डवानी की कापालिक शैली की गायिका है. तीजनबाई ने अपनी कला का प्रदर्शन अपने देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी किया है, जिसके के लिए उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण और पद्मश्री की उपाधि से सम्मानित किया गया है.
विदेश यात्राएँ
सन् 1980 में उन्होंने सांस्कृतिक राजदूत के रूप में इंग्लैंड, फ्रांस, स्विट्ज़रलैंड, जर्मनी, टर्की, माल्टा, साइप्रस, रोमानिया और मारिशस की यात्रा की और वहाँ पर प्रस्तुतियाँ दीं।
पुरस्कार
1988 पद्मश्री
1995 संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार
2003 बिलासपुर विश्वविद्यालय के द्वारा डी. लिट. की मानद उपाधि
2003 पद्म भूषण