मोंगरापाल में फैला महामारी प्रशासन में हड़कंप
एसडीएम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लागाया कैंप
तीन लोगों की मौत, दर्जनों बीमार !


रिपोर्ट- संतोष तिवारी, जगदलपुर।
 बकावंड जनपद पंचायत क्षेत्र के मोंगरापाल ग्राम मैं मौसमी बीमारी के साथ-साथ महामारी फैलने के कारण प्रशासन में हड़कंप मच गया है ग्रामीणों का कहना है कि तीन लोगों की मौत विगत 3 दिनों के भीतर हो गई है तो दूसरी तरफ 2 दर्जन से ज्यादा बीमार हो गए हैं।

बस्तर जिले के मोंगरापाल ग्राम में विगत 3 दिनों से महामारी फैली हुई है जिसके कारण दर्जनों लोग बीमार हैं वही ग्रामीणों का कहना है कि अज्ञात बीमारी के कारण तीन लोगों की जान भी चली गई है।  इस बात की जानकारी सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है।

बस्तर कलेक्टर धनंजय देवांगन के निर्देश पर बस्तर एसडीएम के. पांडे , मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेंद्र नाग, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी आर के चतुर्वेदी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय चंदेल ने मोंगरापाल पहुंचकर ग्रामीणजनों से पूछताछ की। इसके बाद आनन-फानन में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी चतुर्वेदी के नेतृत्व में अस्थाई कैंप लगाया गया है जिसके तहत ग्रामीणों का इलाज किया जा रहा है।  राजस्व और स्वास्थ्य अमले के साथ-साथ पंचायत अमला भी इस कैंप में सहभागी बना हुआ है।

 जांच की जा रही: आर के चतुर्वेदी
बकावंड ब्लाक के खंड चिकित्सा अधिकारी आर के चतुर्वेदी ने बताया कि गांव में फैली अज्ञात बीमारी के कारण लोगों का जांच कराया जा रहा है और उन्हें दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। हालांकि स्वास्थ्य अधिकारी अज्ञात बीमारी से किसी भी की मौत का खंडन कर रहे हैं।