Pandit Chhannulal Mishra Passes Away. बनारस संगीत घराने के दिग्गज शास्त्रीय गायक और पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन हो गया है. आज अलसुबह 4.15 बजे 89 वर्ष में मिर्जापुर में बेटी के घर अंतिम सांस ली. वह पिछले कुछ समय से बीमार थे और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस में उनका इलाज चल रहा था. तबीयत में सुधार होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. उनका अंतिम संस्कार आज वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा. उनके निधन से संगीत जगत में शोक में डूब गया है. पंडित छन्नूलाल मिश्रा ने खयाल और पूर्वी ठुमरी शैली के शास्त्रीय गायन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया था. उनके निधन पर सीएम योगी ने शोक जताया है.
योगी ने एक्स पर लिखा है कि ‘भारतीय शास्त्रीय संगीत के मर्मज्ञ, ‘पद्म विभूषण’ प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं शास्त्रीय संगीत विधा की अपूरणीय क्षति है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. आपने अपना पूरा जीवन भारतीय शास्त्रीय गीत-संगीत के उत्थान में समर्पित कर दिया. आपका गायन कला साधकों के लिए एक प्रेरणा है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति व उनके शोकाकुल परिजनों, अनुयायियों एवं प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति.’
इसे भी पढ़ें : पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन: 89 वर्ष में बेटी के घर अंतिम सांस ली; बनारस में होगा अंतिम संस्कार, PM मोदी ने जताया शोक
पंडित छन्नूलाल का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह 11 बजे तक वाराणसी लाया जाएगा. दिन में लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे और शाम 7 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. पंडित छन्नूलाल मिश्र 2014 लोकसभा चुनाव में PM मोदी के प्रस्तावक रहे थे. उनकी चार बेटियां और एक बेटा है. पत्नी और एक बेटी का चार साल पहले निधन हो चुका है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें