सूरत। बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री सूरत में शुक्रवार शनिवार को श्रद्धालुओं से रूबरू होंगे. दिव्य दरबार में सिक्योरिटी से लैस धीरेंद्र शास्त्री के लिए 2000 सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है. इसके अलावा निजी सुरक्षा एजेंसी भी तैनात रहेंगी.

दिव्य दरबार शाम 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक लगेगा. दिव्य दरबार के आसपास पार्किंग स्थल की व्यवस्था की गई है. जिसमें वीआईपी तथा वीवीआईपी पार्किंग भी है. दिव्य दरबार के लिए श्रद्धालुओं का आना सुबह 11:00 बजे से ही शुरू हो गया है.

बता दें कि दिव्य दरबार के लिए 6 राज्यों से श्रद्धालु आ रहे हैं. दिव्य दरबार में करीब ढाई लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है.

एक दिन पहले पहुंचे सूरत

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 50 फीट दूरी पर धीरेंद्र शास्त्री के दरबार की व्यवस्था की गई है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री गुरुवार की शाम निजी हवाई जहाज से सूरत एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां भी भक्तों की भीड़ लगी रही.

यह है पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था

एक एडिशनल सीपी, दो डीसीपी, 7 असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर, 19 पुलिस इंस्पेक्टर, 50 पुलिस सब इंस्पेक्टर, 700 अन्य पुलिसकर्मी, 300 ट्रैफिक जवान, 700 होमगार्ड और एक कंपनी एसआरपी की तैनात रहेगी. जिसमें 60 से 100 जवान होंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें