अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में धर्मांतरण का मुद्दा गरमाया हुआ है. अब आदिवासी क्षेत्रों में बढ़ते धर्मांतरण को लेकर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी चिंतित हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री अब आदिवासियों के क्षेत्रों में डेरा डालेंगे. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सनातन से आदिवासियों को दूर किया जा रहा है. इसलिए हम महीने में 3 दिन आदिवासी क्षेत्र में जाकर कथा करेंगे. धाम से तरफ से कथा की पूरी व्यवस्था रहेगी. 3 दिन जंगल में जाकर कथा सुनाएंगे. अगला टारगेट आदिवासियों को सनातन धर्म से काटने का है. इसलिए हवाई जहाज और फॉर्च्यूनर से धर्म बचने वाला नहीं है. पहली कथा छतरपुर जिले के आदिवासी गांव पटेरी में करेंगे. अब इस पर सियासत भी शुरू हो गई है.

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खरगोन में किया रोड शो: CM शिवराज ने मेडिकल कॉलेज खोलने और नवग्रह कॉरिडोर बनाने की घोषणा

धर्मांतरण पर कांग्रेस का आरोप

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के धर्मांतरण वाले बयान को लेकर सियासत होने लगी है. कांग्रेस मीडिया प्रभारी के के मिश्रा ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री एक सम्मानित कथाकार हैं. हम उनका सम्मान करते हैं. आदिवासी क्षेत्रों में जाने के पहले ही धीरेन्द्र शास्त्री को कैबिनेट की बैठक लेना चाहिए. पूछना चाहिए कि सरकार के पास ऐसी तमाम शक्तियां है, उन शक्तियों का क्रियान्वयन 18 साल में क्यों नहीं किया ? चाहे अब वो लव जिहाद हो या धर्मांतरण हो. उसको लेकर देश में पर्याप्त क़ानून है संविधान है. सुप्रीम कोर्ट के वर्डिक्ट है, उनके आधार पर सरकार काम क्यों नहीं कर रही है ? उसके लिए धर्माचार्य सरकार को तलब करें और उनसे पूछें वो तो सरकार के बहुत निकट है. सरकार उनके के चरणों में नतमस्तक है.

बीजेपी का पलटवार

बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने केके मिश्रा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बात को तेज़ी से उठाती है, उनकी चिंता जायज़ है. कथावाचक समाज के बीच में काम करते हैं. इसलिए इस तरह की शिकायत आती है. शिवराज सरकार इसके लिए कड़े क़दम उठा रही है. हम धर्मांतरण को लेकर सख़्त क़ानून लाए हैं. इसके दोषियों को लेकर हम सख़्त कार्रवाई करेंगे. कांग्रेस धर्मांतरण क़ानून कर्नाटक में रद्द कर चुकी हैं.

खरगोन में जेपी नड्डा बोले- ध्यान रखना कमलनाथ रुके रहे और शिवराज चलते रहें, नवंबर में कांग्रेस का चैप्टर क्लोज कर देना

मध्यप्रदेश भी इसका विरोध कर रही है. वो ख़ुद चाहते हैं. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और दिग्विजय सिंह जायज़ ठहरा चुके हैं. यह कांग्रेस का चेहरा है. शिवराज सरकार इसको लेकर गंभीर है. जब भी ऐसे मामले सामने आते है, हम कठोर से कठोर कारवाई करते हैं. हमारा संकल्प है धर्मांतरण को रोकेंगे. इस तरह के कृत्य करने वालों को हम कभी नहीं बख्शेंगे. गंगा जमुना में भी कड़ी कार्रवाई की गई. जब भी इस तरह के मामले सामने आएंगे, सरकार का कड़ा रवैया भी सामने आएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus