यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी में आज गुरु के प्रति शिष्य के सेवा भाव का अद्भुत नजारा देखने को मिला। यहां बिजयरावगढ़ के बंजारी में बन रहे श्री हरिहर तीर्थ स्थान पर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की सेवा करते नजर आए। ये नजारा वहां मौजूद जितने भी लोगों ने देखा वो टकटकी लगाए बस देखते ही रहे।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने गुरुदेव स्वामी रामभद्राचार्य को सबसे पहले दंडवत प्रणाम किया, इसके बाद धार्मिक चर्चा करते हुए उनके पैर दबाए। इस दौरान गुरु ने भी अपने चेले को गले लगाकर भर-भरकर आशीर्वाद दिया। बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री अपने हिंदू राष्ट्र बनाने वाले बयान के बाद से ही काफी सुर्ख़ियों में है। उनका जहां कही पर भी कथा और दिव्य दरबार कार्कायक्रम का आयोजन होता है, श्रदालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ता है। यही नहीं उनका दिव्य दरबार भी काफी चर्चित है, जिसमे वे पर्ची बनाकर किसी भी समस्या के बारे में बता दें है और उसका निदान भी बताते है।
वहीं इस भव्य कार्यक्रम में पहुंचे सीएम शिवराज ने कहा कि हरिहर तीर्थ में संत वाणी से नई दिशा मिलेगी। संतों का मार्गदर्शन मिलेगा। श्रीहरिहर में सभी तीर्थ के दर्शन होंगे। मेरा बस यही निवेदन है कि जनता की स्थिति सुधारने में सरकार लगी है। हम संकल्प लें कि इस तीर्थ में अपना भी सहयोग देंगे। दोनों हाथ उठाकर सहयोग का संकल्प लें।
सीएम ने राम भजन सुन भाई गाया
रामराजा पहाड़ पर पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने मंच से राम भजन सुन भाई गाया, जिसमें जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य, स्वामी अवधेशानंद गिरि महराज, बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री आदि संतों समेत प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा ने भी साथ दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब बच्चा कुछ मांग करे तो दिक्कत न हो, इसलिए लाड़ली बहना योजना के तहत एक हजार देना शुरू किया है, मौका मिला तो धीरे-धीरे 3 हजार तक ले जाएंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक