रायपुर-  सत्ता हो या संगठन बीजेपी के हर बड़े चेहरे को अब बूथ में वक्त देना होगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत कार्य विस्तार योजना का शुभारंभ 21 मई से किया जा रहा है। बीजेपी प्रदेश कार्य़ालय में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में तय किया गया है कि योजना के तहत अंत्योदय, एकात्म मानववाद के सिद्धांत के साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को लेकर सत्ता-संगठन के नेता एक-एक घर में जाएंगे। भारत माता, डा.श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की संयुक्त तस्वीर बूथों में पहुंचेगी। घर-घर पंडित दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष अभियान की स्टीकर लगाई जाएगी।  चाहे मंत्री हो या फिर सांसद-विधायक हर किसी को बूथ में वक्त देना तय किया गया है। कार्य विस्तार योजना की शुरूआत दो चरणों में की जाएगी। 21 मई से शुरू होकर 15 जून तक प्रदेश भर में बूथों में कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में मंत्रियों, सांसदों की भी जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई। बताया जा रहा है कि प्रेमप्रकाश पांडेय- छावनी दुर्ग, पुन्नूलाल मोहिले- श्रृंगारपुर मुंगेली, बृजमोहन अग्रवाल-पचपेढ़ी नाका रायपुर, केदार कश्यप- कचोटा कोंडागांव, सांसद विक्रम उसेंडी- नगरी सिहावा, संतोष पांडेय- रणजीतपुर कवर्धा में बूथ में जाकर अभियान का आगाज करेंगे। इनके अलावा दूसरे सभी बड़े चेहरों को भी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
अमित शाह के दौरे की तैयारी शुरू
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 8-10 जून तक छत्तीसगढ़ प्रवास पर होंगे। बताया जा रहा है कि शाह बूथ में नहीं जाएंगे, लेकिन प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे के दौरान निचले कार्यकर्ता से लेकर शीर्ष कमेटी तक की बैठक लेंगे। संगठन के कामकाज की बारीकी से समीक्षा करेंगे। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय आयाम प्रभारी अऱविंद मेनन ने शाह के दौरे की तैयारियों को लेकर बैठक ली। बैठक में बीजेपी के सभी विभागों-प्रकल्पों को निर्देश दिया गयाहै कि अमित शाह के सामने होने वाले प्रेजेंटेशन की तैयारी शुरू कर दी जाए।
केंद्र सरकार के तीन साल के कार्यकाल पूरे होने पर होंगे आय़ोजन
बैठक के दौरान केंद्र सरकार के तीन साल के कार्यकाल पूरे होने के मौके पर प्रदेश स्तर पर कार्य़क्रम बनाने का निर्णय़ लिया गया है। इस कार्यक्रम के तहत 27 मई को केंद्रीय मंत्री विजय गोयल रायपुर और भिलाई के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। गोयल के अलावा दूसरे और केंद्रीय मंत्रियों के आने की अटकलें हैं। हालांकि संगठन को फिलहाल केंद्रीय नेतृत्व की ओर से विजय गोयल के आने का कार्यक्रम भेजा गया है।
हर मंडल में मनाया जाएगा योग दिवस
प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में तय किया गया कि 21 जून को होने वाले  विश्व योग दिवस के मौके पर  मंडल स्तर पर कार्यक्रम आय़ोजित किया जाएगा। संगठन के तमाम कार्यकर्ता योग के प्रचार-प्रसार के बहाने आम लोगों को संगठन की विचारधारा से जोड़ने की कवायद करेंगे।