रायपुर। रविशंकर यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन मोड में परीक्षा होगी. पिछले 15 दिनों से छात्रों का प्रदर्शन चल रहा था. यूनिवर्सिटी समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है. सभी परीक्षाएं ब्लेंडेड मोड में संपन्न होगी. इसके पहले पिछले 1 महीने से NSUI ने लगातार धरना प्रदर्शन और ज्ञापन के माध्यम से पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय प्रशासन को ‘जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा’ को लेकर मांग की थी, जो अब पूरी हो गई है.

इस पूरी धरना प्रदर्शन में लगातार एक महीने से एनएसयूआई के जिला महासचिव संकल्प मिश्रा लगातार छात्रों की आवाज उठा रहे थे, अलग-अलग तरीकों से विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया, जिसमें विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में कुलपति के सामने दंडवत प्रणाम से लेकर विश्वविद्यालय के मेन द्वार को 6 घंटे के लिए छात्रों के साथ बंद किया.

जिला महासचिव संकल्प मिश्रा ने बताया कि जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा को लेकर पिछले 1 महीने से हम विश्वविद्यालय प्रशासन को धरना प्रदर्शन और ज्ञापन देकर परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने की मांग की थी.  हमने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से बच्चों की समस्याओं को अवगत कराया और आज उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के प्रयासों से विश्वविद्यालय में परीक्षाएं ऑनलाइन हो गई. इसके लिए उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल और विश्वविद्यालय प्रशासन को धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि उन्होंने बच्चों के हित में बहुत ही सराहनीय निर्णय लिया और छात्र हित की बात को दम ने नहीं दिया.

इस दौरान प्रदेश सचिव हनी बग्गा, हेमंत पाल, कार्यकारी अध्यक्ष विनोद कय्शप, कृष्णा सोनकर, शान सफ़ी, अजय साहू, ज़िला सचिव विशाल दुबे, पुष्पेंद्र ध्रुव, अमर अग्रवाल, राहुल चंद्राकर, विधानसभा अध्यक्ष केशव सिंह, देव निर्मालकर,विकास राजपूताना, इंद्रजीत भारती, हर्षराज शर्मा, शिवंश शुक्ला, निशांत शर्मा, संस्कार द्विवेदी उपस्तिथ थे.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus