हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में 9 से 11 जून तीन दिन प्रख्यात पंडोखर सरकार का दिव्य दरबार लगने जा रहा है, जिसके लिए वे यहां आज गुरुवार को पहुंच चुके है। बता दें कि मंत्री तुलसी सिलावट की विधानसभा क्षेत्र में पंडोखर सरकार का दिव्य दरबार आयोजित होगा। मीडिया से चर्चा करते हुए पंडोखर सरकार ने कहा पर्ची लिखने वाले 506 लोग हो चुके हैं। इसमें बैगन बेचने वाला भी आज पर्चा लिखता है, लेकिन पर्चा लिखने वालों को पंडोखर सरकार ने एक सलाह दी कि कभी भी सनातन धर्म का सर झुकने ना पाए। ओडिशा हादसे पर कहा मुझे किसी एजेंसी में स्थापित कर दें, हादसों को लेकर बता दूंगा। लव जिहाद के मामलों पर भी खुलकर जवाब दिया कहा परिवार के लोगों को ध्यान रखना चाहिए।
महाकाल लोक में रिसीव की मूर्ति गिरने पर बोले यह पंचतत्व का शरीर जब नहीं रहता यह भी खत्म हो जाता है तो फिर जिन मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा ही नहीं हुई हो जो केवल सुंदरता के लिए हो उसको लेकर मैं कुछ नहीं कहूंगा। इसके साथ ही उड़ीसा के हादसे पर कहा संतो को खाते की जानकारी हो जाती है लेकिन जो संकट आना होता है उसे रोका नहीं जा सकता सिर्फ उससे सजग किया जा सकता है। मुझे अगर किसी एजेंसी में स्थापित कर दें तो मैं सजग कर सकता हूं अगर ना करूं तब बताना।
पर्चा लिखने वाले 525 लोग जिसमें सब्जी बेचने वाला भी आज पर्चा लिखता है
पंडोखर सरकार ने दिव्य दरबार को लेकर कहा आज के समय में ऐसे 506 लोग हैं जो अलग-अलग जगह दरबार लगाकर पर चलते हैं। उन्हीं को आप लोगों के माध्यम से यही कहना चाहूंगा कि वह लोग लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ ना करें। क्योंकि जब लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ होती है तो व्यक्ति टूट जाता है वह आपकी आस्था के चलते हर वो रास्ते पर चलता है जो रास्ता आप उसे बताते हैं। कृपया संत समाज का सर ना झुकने दें।
सड़क पार करते दिखा टाइगर: अचानक सामने देख राहगीरों की थमी सांसे, वायरल हो रहा VIDEO
दरबार लगाने वालों को दी चुनौती
पंडोखर सरकार ने दरबार लगाने वाले 506 लोगों को चुनौती दी है चुनौती ने कहा है कि आप मीडिया एक कैमरा दरबार में लगाएं और उस पर स्क्रीन लगाकर दखेंगे तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा और इसकी शुरुआत सबसे पहले आप मेरे ही दरबार से करें। अगर मेरे दरबार में कोई भी गलत चीज आपको नजर आती है तो बताएं मेरे द्वारा पूरा कार्यक्रम प्रदर्शित होता है कुछ लोग अपना उड़ा दिखाकर चमत्कार करते हैं। लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करते हैं, 24 घंटे के अंदर अगर आप लोग कैमरे लगाकर पर्ची लिखने वालों के पास खड़े हो जाएंगे तो उनका खुलासा हो जाएगा। इसके साथ ही पंडोखर सरकार ने मीडिया कर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए भी कहा अगर आप चाहे तो आपको कुछ ही मिनटों में पर्चा लिखना हम सिखा सकते हैं आप भी इंदौर सरकार हो जाएंगे लेकिन धर्म के साथ खिलवाड़ करना हमें नहीं आता।
राजनीतिक पार्टी नहीं बनाई
पंडोखर सरकार ने राजनीतिक पार्टी बनाने वाले सवाल को लेकर कहा हमारे द्वारा कोई भी पार्टी नहीं बनाई गई है। एक पार्टी में जरूर कुछ समय संचालन किया था मध्यप्रदेश में, लेकिन अब मेरा किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। आज के युग में युवा आध्यात्मिक की ओर आया है मुझे युवाओं को संभालना है।
12 घंटे में 720 मिनट तो लोगों के रोज लिखते हैं पर्चे
पंडोखर सरकार ने बताया हर किसी से मिलना इसलिए संभव नहीं हो पाता कम दिनों का दरबार होता है। इस दिव्य दरबार में 12 घंटे में 720 मिनट होते हैं एक व्यक्ति 20 मिनट लगभग मुलाकात करता है। इसी दौरान बीच में कई वीआईपी मूवमेंट भी होते हैं जिसके कारण लोगों को असुविधा ना हो उसका भी ध्यान रखना पड़ता है। इसीलिए प्रतिदिन 100 लोगों की चिट्ठी हम बनाते हैं। इंदौर में हम घर से ही 15 सौ लोगों की चिट्ठी बना कर लाए हैं, जिसमें उनका नाम जन्म तारीख आधार कार्ड साथ ही बैंक अकाउंट की डिटेल भी है। जिसका भी पर्चा खुलेगा वह मध्यप्रदेश के इंदौर का ही निवासी निकलेगा और उसकी सारी डिटेल दिव्य दरबार में बताई जाएगी।
हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर कहा
हिंदू राष्ट्र पहले से ही भारत है सिंधु से हिंदू बना यह पहले हिंदू राष्ट्र है। सनातन के लिए रामराज की स्थापना भी होना चाहिए जिससे सबके मन भेद मतभेद खत्म होंगे। श्री राम के जन्म के पहले भी रामराज हुआ करता था, रामराज में सब लोग खुशी-खुशी रहते हैं इसीलिए रामराज की स्थापना होनी चाहिए।
राहुल गांधी का भविष्य
पत्रकार द्वारा पूछे गए राहुल गांधी के भविष्य को लेकर पंडोखर सरकार ने जवाब दिया आप हमारी राहुल गांधी से फोन पर बात करवा दें या फिर उन्हें हमारे दिव्य दरबार में अर्जी लगाने के लिए कहे हम उनके भविष्य की जानकारी जरूर देंगे उनका भविष्य किस प्रकार का है।
लव जिहाद
लव जिहाद के बढ़ते मामलों को लेकर पंडोखर सरकार ने कहा इसमें सबसे बड़ी गलती परिवार के लोगों की होती है। अगर परिवार के लोग माता पिता और भाई ध्यान दें तो इस तरह की घटना होने से बचा जा सकता है। घर में समय देना चाहिए बातचीत करना चाहिए आज के समय में लोग घर में समय नहीं देते हैं, बातचीत नहीं करते हैं, समस्याओं का आदान-प्रदान नहीं होता है तो दूसरे लोगों को घर में घुसने का मौका मिल जाता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक