सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के ग्राम मुंगावली में 300 फीट बोरवेल में गिरी ढाई साल की नन्ही बच्ची सृष्टि को नहीं बचाया जा सका। 50 घंटे के रेस्क्यू के बाद मासूम को बोरवेल से तो बाहर जरूर निकाला गया, लेकिन तब तक सृष्टि जिंदगी की जंग हार चुकी थी। वहीं बच्ची की मौत के बाद रेस्क्यू में जुटी टीम परिजनों और क्षेत्र के लोगों को गहरा सदमा लगा है। बता दें मंगलवार दोपहर से 300 फीट गहरे बोरेवेल में गिरी बच्ची को बचाने SDRF, NDRF, सेना की टीम और पूरा जिला प्रशासन लगा हुआ था। जब इन सबके प्रयास के बाद भी बच्ची बाहर नहीं निकली तब दिल्ली की विशेष टीम को बुलाया गया, जिसके बाद रोबोट के जरिए करीब 50 घंटे बाद बच्ची को बाहर निकाला गया ।   

बता दें कि सृष्टि 6 जून को दोपहर 1:00 बजे खेलते समय बोरवेल में गिरी थी। लेकिन दुखद खबर ये है कि उसे बचाया नहीं जा सका है। जैसे ही बोरवेल से बच्ची को बाहर निकाला गया तो उसे तुरंत ही एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है। यहां डॉक्टर द्वारा परीक्षण किए जाने के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया। करीब 300 फीट गहरे बोरवेल में 155 फीट की गहराई पर फंसी सृष्टि को दिल्ली की टीम ने रोबोट के जरिए निकाला है। यह बच्ची मंगलवार दोपहर बोरवेल में गिरी थी। दो दिन बाद उसे निकाला जा सका। लेकिन मासूम की जान नहीं बच पाई।

Sehore Borewell Rescue: संकट में प्राण, बोरवेल में फंसी नन्ही जान, 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की सृष्टि, रेस्क्यू जारी, जानें क्या है अपडेट

मंगलवार के दिन बोरवेल में गिरी थी मासूम 

बता दें कि मध्य प्रदेश के सीहोर में 3 साल की बच्ची सृष्टि बोरवेल में मंगलवार को गिर गई थी। करीब 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची सृष्टि को निकालने के लिए आर्मी ने भी प्रयास किया। गुरुवार को दिल्ली और जोधपुर से एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई।

Sehore में ऑपरेशन जिंदगी: बोरवेल में गिरी सृष्टि को बचाने जद्दोजहद जारी, मशीन के कंपन से नीचे धंस रही मासूम, जानिए अब तक का अपडेट

रेस्क्यू के दौरान नीचे अंदर धंसती गई मासूम 

बता दें कि रेस्क्यू के दौरान दो रॉक ड्रिल मशीनों की मदद से बोरवेल के समानंतर गड्ढे खोदे जा रहे थे। लेकिन इन्हीं मशींनों के बाइब्रेशन के कारण बच्ची बोरवेल में करीब 100 फीट नीचे जा पहुंची थी। वहीं 30 फीट तक खुदाई केब बाद बड़े पत्थर रुकावट पैदा रहे थे। इस दौरान अधिकारियों को बच्ची का कोई मूवमेंट भी नहीं दिखाई दे रहा था।

Sehore Borewell Rescue: 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की सृष्टि, रेस्क्यू में आ रही दिक्कत, पढ़िए हादसे की कहानी मां की जुबानी

बुधवार के दिन भी रेस्क्यू आपरेशन में बच्ची के बोरवेल से निकल आने की उम्मीद थी, लेकिन हुक फंसा हुआ सृष्टि का कपड़ा छूट गया, जिसके बाद एक बार फिर वह बोरवेल में नीचे गिर गई थी। इसके बाद गुरुवार को दिल्ली और जोधपुर से एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई थी। 

मासूम सृष्टि की मौत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ट्वीट

सीएम ने लिखा- मन अथाह पीड़ा और दुःख से भरा हुआ है! हम सतत और अथक प्रयासों के बाद भी सीहोर के मुंगावली में बोरवेल में गिरी मासूम को नहीं बचा सके। दुःख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवार के साथ हैं। ईश्वर मासूम बिटिया की आत्मा को शांति और परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।

कलेक्टर आशीष तिवारी का सामने आया बयान 
सृष्टि को बचाने की नाकाम कोशिश के बाद प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बच्ची के बॉडी का पीएम किया गया है ,हम सबके लिए बहुत दुखद और संवेदना की घड़ी है। उन्होंने कहा कि बॉडी बहुत डिकॉम्पज स्थिति में मिली है। इस पूरे मामले की डिटेल्ड जांच की जाएगी। 

डॉक्टर फैजल ने कही ये बात 

वहीं सृष्टि की मौत पर डॉक्टर फैजल ने कहा कि सांस की गति रुकने से बच्ची की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पूरी बॉडी डिकॉम्पोज़ हो गयी है। उनके मुताबिक करीब 40 घन्टे पूर्व ही सृष्टि की मौत हो गई थी। 

सीहोर एसपी मयंक अवस्थी का बयान

इधर सीहोर एसपी मंयक अवस्थी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि खेत मालिक और बोर करने वालों पर विभिन्न धराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। खेत मालिक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद धराएं और बढाई जाएंगी। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus