नई दिल्ली. पंडवानी के जरिए छत्तीसगढ़ का नाम देश-दुनिया में रौशन करने वाली तीजन बाई को शुक्रवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया. राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में पद्म पुरस्कार प्राप्त करने वालों के देश-विदेश की नामचीन हस्तियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के अनेक सदस्य मौजूद थे.

राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ की तीजन बाई के अलावा लार्सन एंड टूब्रो के अध्यक्ष अनिल कुमार नाइक, वैज्ञानिक एसएन नारायणन, अभिनेता मनोज बाजपेयी, पर्यावरणविद् सालूमरदा थीमक्का सहित 54 प्रसिद्ध नागरिकों को शनिवार को पद्म पुरस्कार प्रदान किए. छत्तीसगढ़ से तीजन बाई को पद्म विभूषण के अलावा सितार वादक बुधादित्य को पद्मभूषण और संगीतकार अनूप रंजन पांडेय को पद्मश्री से सम्मानित किया है.

ज्ञात हो इस साल गणतंत्र दिवस पर चार पद्म विभूषण, 14 पद्म भूषण और 94 पद्मश्री सहित 112 पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई थी. असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए पद्म विभूषण, उच्च श्रेणी की विशिष्ट सेवा के लिए पद्म भूषण और किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया जाता है.