कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) से फायरिंग का एक वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि शिवरात्रि पर हुए विवाद का बदला लेने के लिए दो युवकों ने एक घर के बाहर फायरिंग कर दहशत फैला दी। सोमवार रात कोटेश्वर इलाके में बाइक पर आए दो युवकों ने एक घर के सामने फायर किया और उसके बाद भाग निकले। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। फायरिंग की ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

MP में मजाक बनी बोर्ड परीक्षा: नकल करवाने स्कूल पहुंचे पालक, खुलेआम नकल का VIDEO वायरल, DEO ने शिक्षकों को नोटिस जारी कर कार्रवाई के दिए निर्देश

पुलिस के मुताबिक शिवरात्रि के मौके पर अभिषेक किरार और योगेंद्र सिंह यादव में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी रंजिश का बदला लेने के लिए अभिषेक किरार ने अपने साथी के साथ कोटेश्वर इलाके में रहने वाले योगेंद्र सिंह के घर के बाहर फायरिंग कर दहशत फैला दी। सोमवार रात अभिषेक किरार बाइक से अपने साथी के साथ योगेंद्र सिंह के घर के बाहर पहुंचा और फिर हवाई फायर कर वहां से भाग निकले। हवाई फायर की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। 

Jagdeep: मध्यप्रदेश में जन्मे ‘जगदीप’ की बर्थ एनिवर्सरी आज, फिल्म शोले के ‘सूरमा भोपाली’ से मिली थी प्रसिद्धी, जानिए सड़क से शोहरत तक सफर

घटना के बाद फरियादी योगेंद्र सिंह ने ग्वालियर थाने में शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आरोपी अभिषेक किरार उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर अभिषेक के दूसरे साथी की तस्दीक कर दोनों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है। जानकारी मिली है कि दोनों पक्षों के बीच शिवरात्रि के दिन विवाद हुआ था और उसी विवाद के चलते दोनों के बीच रंजिश पैदा हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus