मनीषा त्रिपाठी, भोपाल. राजधानी भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. यहां रानी कमलावती रेलवे स्टेशन पर झेलम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन समेत यात्रियों में हड़कंप मच गया है. जीआरपी ने रानी कमलावति स्टेशन पर ट्रेन को रोका. जिसके बाद सतर्कता के साथ ट्रेन की चेकिंग की गई. हालांकि ट्रेन में बम होने की खबर झूठी निकली.
जांच में यह जानकारी झूठी निकली. 15 मिनट से अधिक समय तक बम और डॉग स्क्वायड सघन तलाशी अभियान चला. लेकिन कुछ नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.
बताया जा रहा है कि पुणे के रहने वाले एक व्यक्ति ने ट्रेन में बम होने की अफवाह फैलाई थी. हालांकि जीआरपी ने अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H