अनमोल मिश्रा, चित्रकूट/सतना। जिले के चित्रकूट में बड़ी संख्या में बंदरों के मारे जाने की खबर है। भगवान हनुमान जी का स्वरूप माने जाने वाले बंदरों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।

बड़ा हादसा टलाः मेले में आकाश झूला उतारते समय हाइड्रा पलटा, मची अफरा-तफरी, बाल बाल बचे लोग

वन विभाग ने कराया पीएम

स्थानीय लोगों की मानें तो आधा सैकडा बंदरों की मौत हुई है, वहीं पुलिस का दावा है कि 2 दर्जन के आसपास मृत बंदरों की संख्या है। लोगों ने कुछ फोटो लेकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वन विभाग की टीम सभी मृत बंदरों के शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए गई है और बंदरों के मृत्यु के कारण जानने में जुटी हुई है।

जांच टीम को देख पंचायत सचिव को आया अटैक, मौतः प्रतिनिधियों की प्रताड़ना पर फूटा आक्रोश

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

दरअसल घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर चौकी अंतर्गत कुशवाहा बस्ती की है जहां बंदर मृत अवस्था में पड़े मिले। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। आशंका जताई जा रही है कि करेंट के चलते बंदर मारे गए है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H