लुधियाना, पंजाब। लुधियाना के सराभा थाना इलाके में आने वाले भाई रणधीर सिंह नगर (बीआरएस नगर) में डबल मर्डर से सनसनी मच गई. यहां CPWD से रिटायर्ड अधिकारी सुखदेव सिंह लोटे और उनकी पत्नी गुरमीत कौर की हत्या कर दी गई. पकि-पत्नी बीआरएस नगर के डी ब्लॉक में बाबा ईशर सिंह पब्लिक स्कूल से सटी गली के ठीक सामने वाले मकान में रहते थे. दोनों पति-पत्नी की हत्या धारदार हथियार से की गई है.

ये भी पढ़ें: पंजाब की गेहूं भंडारण सुविधा का अध्ययन करेगा विश्व खाद्य कार्यक्रम, मंत्री लाल चंद ने कहा- ‘पंजाब देश के भोजन का कटोरा’

15 मई को पति-पत्नी जाने वाले थे विदेश

मृतक रिटायर्ड ऑफिसर सुखदेव सिंह के 3 बच्चे हैं. इनमें से उनके दोनों बेटे लक्की और राजू विदेश में रहते हैं, जबकि बेटी रिंपी लुधियाना के ही अग्र नगर में रहती है. जब रिंपी बार-बार अपने पिता को फोन कर रही थी और लगातार फोन स्विच ऑफ आ रहा था, तब चिंतित होकर वो मायके पहुंची. वहां उसे दरवाजा खुला हुआ मिला, तो वो चौंकते हुए तुरंत अंदर चली गई. लेकिन वहां का मंजर देखते ही उसके होश उड़ गए. उसके चिल्लाने पर पड़ोसी इकट्ठा हो गई. पड़ोसियों ने ही मर्डर की खबर पुलिस को दी. रिम्पी ने बताया कि पिता सुखदेव सिंह उससे फोन पर बात कर रहे थे. अचानक फोन बंद हो गया तो वह पिता से मिलने के लिए आई थी.

ये भी पढ़ें: पंजाब में भी अतिक्रमण हटाने के लिए चलेगा बुलडोजर, किसी को भी नहीं बख्शेंगे: CM भगवंत मान

20 मिनट में ही अंजाम दी गई वारदात

बताया जा रहा है कि वारदात सिर्फ 20 मिनट में ही अंजाम दिया गया. आरोपी घर में घुसता है और कुछ देर बाद वारदात को अंजाम देकर दीवार फांदकर फरार हो जाता है. वारदात का पता चलते ही थाना सराभा नगर पुलिस मौके पर पहुंची. चूंकि बेटी रिंपी का कहना है कि वे पिता से फोन पर बात कर रही थी और अचानक मोबाइल स्विच ऑफ होने पर सिर्फ 20 मिनट में ही अपने घर पहुंच गई. ऐसे में केवल 20 मिनट में ही वारदात को अंजाम दिया गया. इधर दोहरे हत्याकांड से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं मौका-ए-वारदात पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा ने कहा कि मामला संदिग्ध लग रहा है. फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है. इलाके के CCTV कैमरे के फुटेज चेक किए जा रहे हैं. उनका कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: टाटा टेक्नोलॉजी की पंजाब में ईवी निर्माण संयंत्र स्थापित करने की योजना, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिया सहयोग का भरोसा

पूरे इलाके को कर दिया गया है सील

मौके पर करीब 10 थानों की पुलिस जांच के लिए पहुंची. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. वहां पुलिस बल भी तैनात किया गया है. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. उन्होंने भी मामले के संदिग्ध होने की बात कही है. पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है. वहीं वारदात का पता चलते ही मौके पर ADCP अश्ववनी गोत्याल, ADCP प्रज्ञा जैन, DCP सिमरनजीत सिंह, SHO सुनिता कौर भी पहुंचीं. बेटी रिम्पी ने बताया कि माता-पिता को 15 मई को अपने बेटे लक्की के पास कनाडा जाना था. मृतक सुखदेव सिंह का दूसरा बेटा राजू स्कॉटलैंड में रहता है. इलाके में लोगों के साथ सुखदेव सिंह के अच्छे संबंध थे. उनकी किसी के साथ कोई रंजिश भी नहीं थी, इसलिए लोग भी हैरान हैं कि आखिर ये हत्याएं किसने करवाई होंगी.

ये भी पढ़ें: Corona Visfot: पंजाब की लॉ यूनिवर्सिटी में एक साथ मिले कोरोना के 46 नए मरीज

दंपति को जानने वाला हो सकता है आरोपी

पुलिस को जांच के दौरान कमरे से 3 पानी के गिलास मिले हैं. आशंका है कि हमलावर पहले दपंति परिवार के पास बैठा होगा और किसी मामले में बातचीत की होगी. हमलावर को दंपति ने पानी पिलाया होगा, उसके बाद किसी बात को लेकर विवाद होने पर हत्या की गई. पुलिस अलग-अलग थ्योरियों पर काम कर रही है. जिस जगह कत्ल हुआ है, उस कमरे से पुलिस ने कई सैंपल भी लिए हैं. पुलिस को आरोपी के जूतों के निशान भी मिले हैं, क्योंकि जब आरोपी ने घर की दीवार फांदकर छलांग लगाई, तो घर के बाहर बने गार्डन में ही उसके पांव के निशान मिट्‌टी में छप गए. पुलिस को पूरा भरोसा है कि आरोपी दंपति को जानने वाला ही रहा होगा.

ये भी पढ़ें: गर्मी से राहत: पंजाब में अचानक बदला मौसम का मिजाज़, जालंधर में तेज हवाओं के साथ बारिश तो पटियाला में गिरे ओले