शिवा यादव, दोरनापाल। कोरोना वायरस के जंग में पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. दोरनापाल नगर पंचायत में भी पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. नगर में कोरोना वायरस न फटके इसके लिए नगर पंचायत की ओर से साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था की गई है.

जिला मुख्यालय सुकमा से फायर बिग्रेड की वाहन मंगवाकर गुरुवार को दोरनापाल के मुख्य चौक-चौराहों सहित मुख्य मार्गो को सेनेटाइज करवाया गया. वहीं रोजाना नगर के हर गली-मोहल्लों में सेनेटाइजर के छिड़काव करने की तैयारी की जा रही है.
नगर के हर वार्ड में हाथ धोने के लिए व्यवस्था की गई है. इसके अलावा बाहरी क्षेत्र से आए लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है, जिससे कोई भूखा ना रहे. आने वाले दिनों में जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन वितरण करने की तैयारी की जा रही है.

दोरनापाल नगर पंचायत सीएमओ कृष्णा राव ने बताया कि पूरा विश्व इस वक़्त कोविड-19 से बचाव के लिए संघर्षरत है, जिसके चलते पूरा देश लॉकडाउन है. इस दौरान कोरोना वायरस से बचाव के उपायों के साथ साथ लोगों की मदद करना भी बेहद जरूरी है, जिसमे दोरनापाल के नगरवासी भी सक्रियता से सहयोग कर रहे हैं.