नोयडा. यूपी के गौतमबुद्ध नगर जनपद की नोएडा विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार पंकज सिंह ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने देश में विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड बनाया है. पंकज सिंह ने करीब 1 लाख 80 हजार से रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की है. विधानसभा चुनाव में किसी भी उम्मीदवार की जीत का यह अबतक का सबसे बड़ा अंतर है. उन्होंने अजित पवार का एक लाख 65 हजार का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह को 70.83 फीसदी वोट मिले हैं. इसके मुकाबले समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को महज 16.84 फीसदी और बसपा प्रत्याशी को 5.01 और कांग्रेस प्रत्याशी को 3.97 फीसदी फीसदी वोट मिले हैं. नोएडा विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह के सामने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील चौधरी, बीएसपी के कृपाराम शर्मा और कांग्रेस की ओर से पंखुड़ी पाठक चुनावी मैदान में उतरे हुए थे.

इसे भी पढ़ें – UP ELECTION RESULT : उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की मां आशा सिंह को जानिए कितने मिले वोट

 बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गये हैं. मतगणना जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, रुझान और दिलचस्प होते जा रहे हैं. यूपी चुनाव में ईवीएम की मतगणना के बाद राउंडवार भाजपा की बढ़त काफी मजबूत होती जा रही है. करहल से सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव कई हजार वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं, गोरखपुर शहर सीट से मुख्यमंत्री योगी ने भी अच्छी बढ़त बनाई हुई है. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं.