इदरीस मोहम्मद पन्ना। आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित हीरा कार्यालय में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब अचानक एक जहरीली नागिन कार्यालय के अंदर जा घुसी। विशाल जहरीली नागिन को देखते ही कर्मचारियों के होश उड़ गए।
घटना उस वक्त की है जब कर्मचारी प्रतिदिन की तरह काम कर रहे थे। तभी अचानक एक जहरीली नागिन कार्यालय में घुस गई और कार्यालय में समान, फाइल और हीरों से भरे बक्से के आस-पास छुप गई। तुरंत ही कर्मचारियों ने इसकी जानकारी SDERF एवं स्नेक एक्सपर्ट को दी।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ग्वालियर में बोले- MP में सामाजिक आपातकाल, बीजेपी सरकार माफिया का पर्याय
जानकारी लगने के वाद मौके पर पहुंची SDERF एवं स्नेक एक्सपर्ट के द्वारा किसी तरह कड़ी मशक्कत करके ज़हरीली नागिन को कार्यालय से बाहर निकाला और एक डब्बे में कैद करके उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।
स्नेक एक्सपर्ट ने बताया कि, यह काफी खतरनाक और ज़हरीली नागिन है। जिसके डसने पर किसी भी व्यक्ति की मौत हो सकती थी। बतादें की इससे पूर्व भी कलेक्ट्रेट में कलेक्टर चेम्बर के बाहर रखे गमले में ज़हरीला सांप निकल चुका है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m