इदरीश मोहम्मद, पन्ना। जिले में जिस 150 कैरेट के ‘नायाब कथित हीरे’ को लेकर हड़कंप मचा था, उसकी सच्चाई सामने आ गई है। हीरा कार्यालय में खनिज अधिकारी रवि पटेल, हीरा पारखी अनुपम सिंह, और कई व्यापारियों की मौजूदगी में जब इसकी जांच हुई, तो पता चला कि यह बेशकीमती पत्थर नहीं, बल्कि किस्ट लाईन क्वार्ट्ज है, जिसका वजन 137.14 कैरेट निकला।
हीरा खदान में मिला था 150 कैरेट का कथित हीरा
दरअसल, कृष्णा कल्याणपुर पटी की हीरा खदान में 5 सितंबर को 150 कैरेट का कथित हीरा मिलने का मामला सामने आया है। जिसे पार्टनर ने हड़पने की शिकायत खदान संचालक जय बहादुर सिंह ने की थी। शिकायत के बाद पार्टनर दयाराम पटेल ने यह चमचमाता पत्थर पुलिस थाने में जमा किया था। सभी को लगा था कि यह हीरा है, जिसकी कीमत 50 करोड़ से भी अधिक हो सकती थी। लेकिन जांच के बाद यह सस्पेंस खत्म हो गया।
खनिज अधिकारी ने की हीरा न होने की पुष्टि
खनिज अधिकारी रवि पटेल ने पुष्टि की है कि यह हीरा नहीं है और अब नियमानुसार जांच रिपोर्ट तैयार कर पत्थर को सील कर पुलिस को सौंप दिया जाएगा। इस मामले ने अवकाश के दिन भी हीरा कार्यालय में गहमागहमी बनाए रखी थी। अगर यह हीरा निकलता तो इसकी अनुमानित कीमत 50 करोड़ से अधिक की होती।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

