इदरीश मोहम्मद, पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व के गेट 1 अक्टूबर को खुलते ही पर्यटकों में जबरदस्त उत्साह दिखा। हालांकि, पहले दिन सफारी के दौरान हिनौता गेट के अंदर निराशा हाथ लगी। पर लौटते समय पर्यटकों की मायूसी खुशी में बदल गई। पन्ना टाइगर रिजर्व का फेमस बाघ ‘कन्हैया’ उन्हें नॉन-टूरिज्म क्षेत्र मनौर-हिनौता रोड पर कैमासन-दरेरा के बीच सड़क किनारे स्वच्छंद विचरण करते हुए दिखा। ​इस रोमांचित नज़ारे को देख पर्यटक झूम उठे और एक पर्यटक शिवम शिवहरे ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। यह वीडियो आज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

READ MORE: ‘मां और बहन ने रस्सी से बांधकर मुझे मारा…’ 10 साल के मासूम ने डायल 112 में लगाया फोन, पुलिसकर्मी और बच्चे की बातचीत का Video वायरल  

वीडियो में पर्यटक की खुशी साफ झलकती है, जो कहता है कि अंदर तो बाघ नहीं दिखा, लेकिन लौटते समय ‘कन्हैया’ दिख गया। क्षेत्र संचालक नरेश कुमार यादव ने वायरल वीडियो की पुष्टि की और बताया कि आज मंडला गेट के पीपर टोला में भी बाघिन पी-141 का शावक अटखेलियां करते हुए देखा गया है। पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की बढ़ती संख्या के कारण यहां देश-विदेश से पर्यटक खिंचे चले आते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H