झालावाड़। शहर के पास स्थित गागरोन क्षेत्र में पैंथर ने खूब आतंक मचाया। उसने खेत पर आए तीन भाइयों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम सुबह से मौके पर मौजूद रही।
पैंथर को पकडऩे के लिए शाम को पिंजरा लगाया गया। उसे ट्रेंकुलाइज करने के लिए कोटा से टीम बुलाई गई है। पैंथर के हमले को देखते हुए वन विभाग व पुलिस ने आसपास के क्षेत्र के रास्तों को बंद कर दिया है। लोगों को खेतों से दूर रहने की हिदायत दी है।
पुलिस ने बताया कि गागरोन क्षेत्र में करीब 11 बजे पैंथर ने शफीक मोहम्मद पर हमला कर दिया। इसके बाद पैंथर ने शाम करीब चार बजे खेत की तरफ गए शफीक के भाई युसुफ और फरीद पर भी हमला कर दिया। तीनों को उपचार के लिए झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अजीब सी आवाज सुनकर देखने गया घायल शफक मोहम्मद ने बताया कि सुबह 11 बजे भैंस को इंजेक्शन लगवाकर वह खेत पर गया था। पास में झाडिय़ों में से अजीब सी आवाज आ रही थी। उसने पास जाकर देखा तो अचानक उस पर पैंथर ने हमला कर दिया। पैंथर के हमले से उसके कमर में पंजे के गहरे निशान हो गए।
इसके बाद करीब चार बजे खेत की तरफ गए उसके भाई युसुफ और फरीद पर भी हमला कर दिया। युसुफ के सिर, गर्दन व हाथ पर गहरी चोटें आई हैं। वंही वन विभाग अधिकारियों ने गागरोन की तरफ जाने वाले रास्ते बंद करवा दिए गए है और ट्रेंकुलाइज के लिए कोटा से टीम बुलवाई है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- आयुष्मान योजना में गड़बड़ी! राजधानी के 200 अस्पतालों की होगी जांच, नई SOP तैयार कर रही सरकार
- ‘गाजा पट्टी’ कब्जा करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, इजरायली PM नेतन्याहू से मुलाकात के बाद बोले अमेरिकी राष्ट्रपति, मुस्लिम देशों में मची हलचल
- इन महिलाओं को ‘लाडकी बहिन योजना’ के तहत नहीं मिलेंगे पैसे? अयोग्य लाभार्थियों की जांच कराएगी सरकार
- Delhi Vidhan Sabha Chunav Voting 2025: दिल्ली में शुरुआती 2 घंटे में 8.10 प्रतिशत हुई वोटिंग, सबसे ज्यादा यहां हुआ मतदान
- ‘महारानी’ प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया का अलग अंदाज: चौपाटी पर उठाया स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त, फिर सब्जी मंडी में की खरीदारी