
झालावाड़। शहर के पास स्थित गागरोन क्षेत्र में पैंथर ने खूब आतंक मचाया। उसने खेत पर आए तीन भाइयों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम सुबह से मौके पर मौजूद रही।

पैंथर को पकडऩे के लिए शाम को पिंजरा लगाया गया। उसे ट्रेंकुलाइज करने के लिए कोटा से टीम बुलाई गई है। पैंथर के हमले को देखते हुए वन विभाग व पुलिस ने आसपास के क्षेत्र के रास्तों को बंद कर दिया है। लोगों को खेतों से दूर रहने की हिदायत दी है।
पुलिस ने बताया कि गागरोन क्षेत्र में करीब 11 बजे पैंथर ने शफीक मोहम्मद पर हमला कर दिया। इसके बाद पैंथर ने शाम करीब चार बजे खेत की तरफ गए शफीक के भाई युसुफ और फरीद पर भी हमला कर दिया। तीनों को उपचार के लिए झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अजीब सी आवाज सुनकर देखने गया घायल शफक मोहम्मद ने बताया कि सुबह 11 बजे भैंस को इंजेक्शन लगवाकर वह खेत पर गया था। पास में झाडिय़ों में से अजीब सी आवाज आ रही थी। उसने पास जाकर देखा तो अचानक उस पर पैंथर ने हमला कर दिया। पैंथर के हमले से उसके कमर में पंजे के गहरे निशान हो गए।
इसके बाद करीब चार बजे खेत की तरफ गए उसके भाई युसुफ और फरीद पर भी हमला कर दिया। युसुफ के सिर, गर्दन व हाथ पर गहरी चोटें आई हैं। वंही वन विभाग अधिकारियों ने गागरोन की तरफ जाने वाले रास्ते बंद करवा दिए गए है और ट्रेंकुलाइज के लिए कोटा से टीम बुलवाई है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Gulmarg Fashion Show: गुलमर्ग फैशन शो पर गरमाई जम्मू-कश्मीर की सियासत, लोग बोले-रमजान के महीने में नंगे नाच की परमिशन किसने दी? मांगनी पड़ी माफी
- Remove Holi Colour from Body: होली खेलने के बाद त्वचा से नहीं निकल रहा रंग, तो लगाएं ये उबटन साफ़ हो जाएगी स्किन…
- ED Raid At Bhupesh Baghel House: ईडी की छापेमारी पर सीएम साय का बड़ा बयान, कहा- 5 साल की सरकार में तरह-तरह के हुए घोटाले, जांच कर रही सेंट्रल एजेंसियां
- Sridevi की फिल्म Mom के सीक्वल में नजर आएंगी उनकी ये बेटी, पति Boney Kapoor ने किया खुलासा …
- रंगीन मिजाज का निकला CM नीतीश का दुलरुआ विधायक, गोपाल मंडल ने महिला डांसर को गाल से सटा कर दिया नोट, लगाए ठुमके