मनोज अंबष्ठ, जशपुर. एक पिता ने अपने दोस्त से अपनी बेटी को हॉस्टल छोड़ने के लिए कहा. लड़की के पिता को भरोसा था कि उसका दोस्त उसकी बेटी को सकुशल हॉस्टल छोड़ आयेगा. उसे क्या पता था कि जिस दोस्त के भरोसे वह अपनी बेटी को भेज रहा है. उसकी नियत बदल जायेगी और वह उसकी बेटी की आबरू लूटने की कोशिश करने लगेगा. इतना ही नहीं इस दोस्त के होते हुए तीन अन्य युवक उसकी लड़की को अपनी हवस का शिकार बना लेंगे.
मामला जशपुर जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र का है. जहां रहने वाला ठाकुर प्रसाद 12 मार्च को अपने दोस्त की लड़की को पढ़ने के लिये हॉस्टल छोड़ने निकला था. हास्टल पहुंचने से पहले कोताईबिरा जंगल के समीप जहां धार्मिक स्थल भी है. वहां लड़की को गुमराह कर ठाकुर प्रसाद ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. उससे पहले चार अन्य लड़को की नजर इन दोनों पर पड़ी. इन्होंने ठाकुर प्रसाद और युवती को अपने कब्जे में ले लिया फिर पैसे की मांग करने लगे. इनसे छुटकारा पाने के लिये ठाकुर प्रसाद लड़की को वही छोड़ पैसा लेने घर गया, लेकिन इस बीच मौके मिलते ही इनमें से तीन युवकों ने युवती के साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया और ठाकुर प्रसाद से रकम लेकर फरार हो गये. जाते जाते इन लड़कों ने लड़की को धमकी दी थी कि उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो ठीक नहीं होगा.
घटना के बाद ठाकुर प्रसाद लड़की को चुपचाप हॉस्टल छोड़ आया. लेकिन यह मामला ज्यादा दिन छुप नहीं सका और 15 दिनों के भीतर ही यह बात लड़की की सहेलियों तक पहुंच गई और उसके बाद हॉस्टल अधीक्षक तक. घटना की जानकारी लगते ही आनन फानन में इसकी सूचना परिजनों को दी गई. क्यों की युवती नाबालिग है. युवती के साथ घटित घटना को सुनने के बाद परिजनों ने इसकी शिकायत फरसाबहार थाने में की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करते हुए, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.