दिनेश शर्मा, सागर। सागर-झांसी मार्ग पर एक सड़क हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग गया. दुर्घटना के बाद वहां पर लोगों की भीड़ लग गई थी.
ट्रक के पलटने से बाइक सवार युवक चपेट में आ गए
जानकारी के अनुसार पपीता से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. ट्रक के पलटने से बाइक सवार युवक चपेट में आ गए. जिससे दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक अन्य युवक की मौत उपचार के दौरान अस्पताल में हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है.
केंट थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही
जानकारी के अनुसार बाइक सावर युवक गैरतगंज के झरिया ग्राम के नरेंद्र लोधी और देवेंद्र लोधी बताए गए हैं. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक प्रदीप लोधी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. केंट थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं फरार चालक की तलाश पुलिस कर रही है. ट्रक कहां से कहां आ जा रहा था इसकी जानकारी नहीं लग पाई है.