Papaya ice cubes: पपीते से स्किन को मिलने वाले फायदे के बारे में हम सब वाकिफ हैं. ये स्किन को नेचुरल तरीके से पोषण देखकर त्वचा को सुंदर बनाता है और स्किन (Skincare benefits) पर कसाव लाता है. बाजार में पपीते का एक से बढ़कर एक फेस पैक भी मौजूद है.
लेकिन ये प्रोडक्ट महंगे होने के साथ-साथ तो केमिकल युक्त भी होते हैं जो कि आपके स्किन पर हानिकारक प्रभाव छोड़ सकता हैं. ऐसे में स्किन की समस्याओं को दूर करने के लिए आप घर पर पपीते की आइसक्यूब (Papaya ice cubes) बनकर लगा सकते हैं. इससे चेहरा चमकदार बनेगा और हाइपर पिगमेंटेशन सनबर्न जैसी समस्या से भी निजात मिलेगी.
पपीते में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट विटामिन A और विटामिनC स्किन की परेशानियों को दूर करता है. तो चलिए जानते हैं कि पपीता आइसक्यूब लगने से क्या फायदे मिलता है और इसे बनाने का क्या तरीका है.
ऐसे बनाएं पपीता आइसक्यूब (Papaya ice cubes )
पपीता आइसक्यूब बनाने के लिए आधा कटोरी पपीते का पेस्ट.
3 से 4 चम्मच बूंद गुलाब जल और एक विटामिन E कैप्सूल को लेकर अच्छे से मिला लीजिए. अब इस मिश्रण को की आइस ट्रे में डाल दीजिए और 2 घंटे के लिए इसे जमने के लिए छोड़ दीजिए. अब पपीते का आइसक्यूब तैयार है, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
पपीता आइस क्यूब लगाने के फायदे
हाइपरपिगमेंटेशन से राहत
पपीते में विटामिन C की भरपूर मात्रा पाई जाती है. ये चेहरे की रंगत सुधारने में मदद कर सकता है. अगर गर्मियों में आपके चेहरे पर हाइपर पिगमेंटेशन की समस्या हो गई है तो आप पपीते की आइसक्यूब से चेहरे पर मसाज करें. इससे त्वचा पर मेलानिन का प्रोडक्शन कम होगा और हाइपरपिगमेंटेशन दूर करने में मदद मिलेगी.
ड्राई स्किन से छुटकारा
पपीते में मॉइश्चराइजिंग गुण होता है अगर आप इस की आइस क्यूब से मसाज करते हैं तो आपकी स्किन को अंदरूनी तौर पर नमी मिलेगी पोषण मिलेगा जिससे स्किन लंबे वक्त तक हाइड्रेट रहेगा और ड्राई स्किन (Dry skin) की समस्या दूर होगी.
दाग धब्बा दूर करें
पपीते में मौजूद विटामिन C दाग धब्बों को दूर करने की क्षमता रखता है. ऐसे में आप पपीता आइस क्यूब लगाकर चेहरे के दाग धब्बे को दूर कर सकते हैं. इससे स्किन पर नेचुरल ग्लो भी आता है.
झुर्रियां करे दूर
झुर्रियां और फाइन लाSkin moisturizationइंस की समस्या से परेशान है तो आपके चेहरे पर पपीता आइस क्यूब से मसाज करना चाहिए. इससे त्वचा को जवां बनाकर रखने में मदद मिलेगी और बढ़ती उम्र के संकेत भी आसानी से कम होंगे.
टैनिंग करे दूर
चेहरे पर अगर सनबर्न और टैनिंग की समस्या हो गई है तो आप पपीते के आइस क्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें मौजूद विटामिन A (Vitamin A) और विटामिन C (Vitamin C) टैनिंग को काम करता है और स्किन को हाइड्रेट करता है.