शब्बीर अहमद, भोपाल/ कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन (Madhya Pradesh National Health Mission) की संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया। ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने पेपर बेचने वाले 8 आरोपियों को हिरासत में लिया है। इसके बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने परीक्षा रद्द कर दी है। अब इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है। गोविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश में माफियाओं का राज है। प्रदेश में माफिया और सरकार के बीच गठजोड़ है। बच्चों के जो पैसे खर्च हुए वो सरकार वापस दे। साथ ही निरस्त की गई परीक्षा 1 महीने के अंदर करवाए।
वहीं बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि ग्वालियर में पेपर लीक होने की जानकारी मिली है। सरकार इसको लेकर गंभीर है। जो भी दोषी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा, उन पर कड़ी कार्रवाई होगी। छात्रों के भविष्य के साथ कोई कुठाराघात नहीं होगा।
जो भी इसमें लिप्त पाया जाएगा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए सलूजा ने कहा कि कांग्रेस के समय में ऐसे काम होते थे, इसलिए लोगों को संरक्षण मिलता था। शिवराज सरकार वह सरकार है जिसने ऐसे मामलों में दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की है।
वहीं NHM संविदा नर्स परीक्षा पेपर लीक मामले में नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में लेकर जाने वाले एडवोकेट उमेश बौहरे का कहना है कि यह रैकेट मध्यप्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी फैला है। लाखों रुपये लेकर नर्सिंग परीक्षा कराई जाती है। इसलिए इस नेक्सस को बेनक़ाब करने हाईकोर्ट ने PIL लगाई है, कोर्ट CBI जांच के आदेश कर चुकी है। ग्वालियर में जो पेपर लीक का रैकेट पकड़ा है, उसे वह कोर्ट में लेकर जाएंगे। ताकि इस रैकेट से जुड़े और बड़े चेहरे बेनकाब हो सके।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक