हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पद का दुरुपयोग करने पर पुलिस बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट पृथ्वीराज सिंह चौहान (Assistant Commandant Prithviraj Singh Chauhan) को ग्रामीण आईजी राकेश गुप्ता (IG Rakesh Gupta) ने हटा दिया है। असिस्टेंट कमांडेंट ने फायरिंग रेंज में बेटे फायरिंग करवाई थी।

MP स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, 15 लाख में बिका पेपर! क्राइम ब्रांच ने 6 आरोपियों को पकड़ा, परीक्षा स्थगित होने से नाराज अभ्यर्थियों ने किया हंगामा

असिस्टेंट कमांडेंट पर कार्रवाई

दरअसल, पूरा मामला इंदौर के रेवती रेंज का है, जहां पर पुलिस फायरिंग सेंटर बनाया गया है। इस बटालियन में पुलिस जवान फायरिंग की ट्रेनिंग लेते हैं। हर जवान को गिनती की गोलियां मिलती हैं और बिना अनुमति के बाहरी व्यक्ति इस बटालियन में प्रवेश नहीं कर सकते हैं। ऐसे में बटालियन में ही पदस्थ असिस्टेंट कमांडेंट पृथ्वीराज सिंह चौहान ने अपने बेटे से 250 से ज्यादा फायर करवाए थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो संज्ञान में आने के बाद ग्रामीण आईजी राकेश गुप्ता ने जांच के आदेश दिए। जांच के बाद लापरवाही पाए जाने पर ग्रामीण आईजी ने तत्काल पृथ्वीराज सिंह चौहान को हटा दिया है।

Shivraj Cabinet Meeting: प्रदेश में पहली बार विवाहित बेटी को मिली अनुकंपा नियुक्ति, बैगा-सहरिया और भारिया समाज के लोगों को दिए जाएंगे दुधारू पशु

बता दें कि बटालियन में पुलिसकर्मी या विभाग के अधिकारी को ही फायरिंग करने की अनुमति है, उसके लिए भी अधिकारी गिनती की गोलियां देते हैं। हर पुलिसकर्मी के लिए लगभग 15 से 20 राउंड ही दी जाती हैं पर बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट अपने पद का दुरुपयोग करते हुए परिवार को फायरिंग रेज पर लेकर पहुंचे और बेटे से 250 राऊंड फायरिंग भी करवाई।

इंदौर आईजी राकेश गुप्ता के मुताबिक फिलहाल जांच जारी है। बचे हुए अधिकारियों की जिम्मेदारी क्या थी और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का क्यों निर्वहन नहीं किया, इसकी भी जांच की जाएगी और उन अधिकारियों पर भी गाज गिरेगी, जिन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया है।

MP; मंदिर में पूजा करने गए 2 लोगों की हत्या: सड़क पर शव फेंककर भागे आरोपी, जांच में जुटी पुलिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus