BPSC Protest: 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स की दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर पटना में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर रविवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पीएससीएच में भर्ती कराया गया है. इस बीच रविवार की ही रात घायल छात्रों से मिलने के लिए पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव पीएमसीएच पहुंचे और छात्रों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इसकी जानकारी उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से दी.

‘छात्रों के लिए मर मिटने को तैयार’

पप्पू यादव ने पोस्ट करते हुए लिखा कि, बीपीएस अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज अक्षम्य अपराध है. इसके खिलाफ हर क़ीमत पर लड़ाई लड़ेंगे. PMCH में घायल छात्रों से मुलाकात की है. सोमवार को राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. न्याय के लिए हर द्वार जाएंगे. किसी भी परिस्थिति में अन्याय नहीं होने देंगे. बच्चों के लिए मर मिटने को तैयार हैं.

‘अपनी औकात का धौंस दिखा रहे प्रशांत’

वहीं, पप्पू यादव ने आज सोमवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि, “प्रशांत किशोर खुद नया नेता बने हैं और छात्रों को धमका रहे हैं, अपनी औकात का धौंस दिखा रहे हैं. आज जब ढेले भर की चुनावी औकात नहीं है तो अहंकार टपक रहा है, छात्रों के सामने बड़ी-बड़ी सरकार उड़ गई, आप क्या चीज हैं. छात्र पुलिस से पिट रहे थे आप पीठ दिखा भाग गए, सवाल पूछने पर गाली.”

प्रशांत और अभ्यर्थियों के बीच हुई बहस

पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर का जो वीडियो शेयर किया है, उसमें दिख रहा है कि प्रशांत किशोर साफ-साफ शब्दों में छात्रों के ऊपर अपनी धौंस दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. दरअसल छात्रों पर जब पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो उस समय प्रशांत किशोर वहां से चले गए थे. इसके बाद जब वह पहुंचे तो वहां मौजूद अभ्यर्थियों ने उनसे नाराजगी जाहिर की.

इस दौरान एक अभ्यर्थी ने कहा कि, सर आप हम लोगों का रास्ते में छोड़ कर चले गए. इस पर प्रशांत ने कहा कि, आप नए नए नेता बन रहे हैं. अभी कंबल हमसे मांगे हो और बात कर रहे हो….इस बीच सामने वाले अभ्यर्थी ने कहा कि कौन कंबल मांगा है. कंबल देकर आप अपना धौंस दिखा रहे हैं लड़का लोगों को..इस दौरान पीके साथ मौजूद लोग अभ्यर्थी को चुप कराने की कोशिश करते हैं.. बाद में हंगामा बढ़ता देख पीके वहां से चलते बने.

ये भी पढ़ें- ‘BJP ने प्लान के तहत छात्रों पर कराया लाठीचार्ज’, राजद का बिहार सरकार पर बड़ा हमला, कहा- CM नीतीश को देना होगा जवाब…